मानापमान का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- वस्तुतः मानापमान अथवा अन्य किन्हीं भी दो विपरीत अवस्थाओं यथा लाभ-हानि सुख-दुख आदि से ऊपर उठना ही जीवन जीने का सर्वोत्तम मार्ग है।
- जब मैं छोटी-छोटी बातों में मानापमान का विचार करती हूँ , तो उनसे कैसे आशा करूँ कि वह प्रत्येक विषय में निष्पक्ष हो जाएँ।
- मैं तुम्हें पति-परायणा सती देखना चाहती हूँ , जिसे अपने पुरुष की आज्ञा या इच्छा के सामने अपने मानापमान का जरा भी विचार नहीं होता।
- फिर तो शत्रु-मित्र , मिट्टी-पत्थर , सोना , सुख-दु : ख , मानापमान आदि सभी चीजों के भीतर उन्हें केवल सम ही सम नजर आता है।
- फिर तो शत्रु-मित्र , मिट्टी-पत्थर , सोना , सुख-दु : ख , मानापमान आदि सभी चीजों के भीतर उन्हें केवल सम ही सम नजर आता है।
- कर्मों के बंधन से मुक्त हो जाना ही सुख-दुख अथवा मानापमान से ऊपर उठ जाना है , यही मुक्ति है , मोक्ष है अथवा निर्वाण है।
- कैसे मानापमान की उहापोह और प्वॉइण्ट स्कोर करने की आसुरिक इच्छा के परे तुकाराम की तरह अभंग गायें ? कैसे इस जीवन में; यहीं स्वर्गीय आनन्द मिल सके?
- एक समय अदालतें अचानक जिस तरह अवमानना को लेकर संवेदनशील हो उठी थीं आज राजनीतिक वर्ग उससे भी अधिक अपने अधिकार और मानापमान को लेकर सजग दीख रहा है ।
- दो मुट्ठी दाल-भात पका-खा कर सब तरह के मानापमान सहता है , छोटे से छोटा काम करता है ताकि दो मुट्ठी दाल-भात वहां पहाड की खोलियों में बैठा परिवार भी खा सके।
- एक सुधी पाठक लिखते हैं , “ आपने मानापमान की व्याधि के जो उपचार बतलाए हैं , वे स्थितप्रज्ञ वीतराग जैसे अपवादों को छोड़कर सामान्य जन द्वारा साध पाने तो सहज नहीं लगते।