मूंदना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- उस दर्द पर क्या कभी प्रधानमंत्री इतने सख्त हुए ? साफ है कि अन्याय पर आंखें मूंदना भी उतना ही बड़ा जुर्म है , जितना अन्याय करना।
- खबरों से फैलने वाले आतंक की चिंता शायद किसी को नहीं है , अगर है भी तो इस अंधी दौड़ में उन्हें आंख मूंदना ही बेहतर लग रहा है।
- इतना प्यार करती हूँ अपनी इस ख्वाबों सी जिन्दगी से , इतना डरती हूँ इसे खोने से कि मैंने आँख मूंदना भी सीख लिया है कुछ बातों पर।
- यदि बाबा यह मानते है कि देश के जीवनतंत्र में फैला हुआ भ्रष्टाचार मात्र कुछ हजारो , लाखो के बीच ही है तो यह वास्तविकता से आखें मूंदना होगा।
- परन्तु सरकार लगता है इस सभी प्रकरण के लिए पाकिस्तान के अतिवादी तत्वों द्वारा संचालित सोशल मीडिया को जिम्मेदार बता कर फिर इस गंभीर समस्या से आंख मूंदना चाहती है।
- ( ऐसा सोचना ) जान - बूझकर आँखें मूंदना है| या नेहरू साहब केवल सरकार को भयभीत करने के लिए ही पूर्ण स्वतंत्रता का शोर मचाते रहते हैं और चाहते अधीन राज ही हैं?
- ऐसे समय में , जब भारतीय मीडिया पर क्रोनी जर्नलिज्म का आरोप लगाया जा रहा है और पत्रकारों को झूठी शांति का हलावा देते हुए इस तरह की घटनाओं से आंखें नहीं मूंदना चाहिए।
- मानवीयता की दुहाई देकर बेशक कुछ लोग इस तथ्य से आंख मूंदना चाहें , लेकिन आर्थिक आधार पर बंटी इस दुनिया के मानवीय संबंधों का मूल कुछ ऐसी ही सच्चाई को हमारे सामने रखता है।
- मानवीयता की दुहाई देकर बेशक कुछ लोग इस तथ्य से आंख मूंदना चाहें , लेकिन आर्थिक आधार पर बंटी इस दुनिया के मानवीय संबंधों का मूल कुछ ऐसी ही सच्चाई को हमारे सामने रखता है।
- आज संविधान के वायदों और निहितार्थो तथा प्रजातंत्र की वास्तविकताओं तथा व्यवहार में जो अंतर भयावह रूप से हर भारतीय के सामने आकर खड़ा हो गया है उससे अब और आंख मूंदना देश के लिए घातक होगा।