मृत्यु काल का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- जब मृत्यु काल आता है उस समय जैसे हमें कष्ट होता है कुछ उसी प्रकार दिन में कुछ ऐसे पल भी आते हैं जब हमें किसी कारण से कष्ट होता है या उस वक्त कार्य में असफलता मिलती है।
- मृत्यु काल में इन्हे आपने साथ ले जाने के लिए यमलोक से यमदूत आते हैं जिन्हें देखकर ये जीवात्मा कांप उठता है रोने लगता है परंतु दूत बड़ी निर्ममता से उन्हें बांध कर घसीटते हुए यमलोक ले जाते हैं।
- तीसरी बात कि मैं मर जाता हूँ मेरे सारे सिक्कों को सड़कों पर बिखेर दिया जाए ताकि लोग यह जान सके कि ये सिक्के जिनके कारण मैंने एक के बाद एक राज्यों पर विजय पाई थी , दुर्भाग्यवश आज मृत्यु काल में वे मेरी रक्षा नहीं कर सकते।
- गर दो बातों का वक़्त दो तो मैं यूँ फिर अंतर्मन खोलूँ एक बात कहूं मिलते से ही एक मृत्यु शैया पैर बोलूँ इस बीच मैं कुछ भी न बोलूँ सृष्टि भी सारी मौन रहे बस आँखे मेरी बात करें और शब्द हैं जितने गौण रहें इस मिलन से मृत्यु काल के बीच बस साथ मेरे रह सकते हो ? दो दिन की है पहचान मगर तुम इतना तो कर सकते हो
- चारों दिशाओं में पांच-पांच कोस तक फैले काशी तीर्थ के प्रति मान्यता है कि जीवात्मा को मृत्यु काल में अगर काशी क्षेत्र प्राप्त हो जाए तो वह निश्चिय ही मोक्षाधिकारी होगा , कारण काशी में शिवशंकर भोले भंडारी नित्य विराजते हैं और अन्य भारतीय तीर्थों की भांति यहां के लेखपाल श्री चित्रगुप्त न होकर स्वयं सदाशिव रूपी काल भैरव नाथ जी हैं जिन्हें काशी का कोतवाल और काशी तीर्थ का क्षेत्रपाल आदि नामों से विभूषित किया गया है।