योग-दर्शन का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- पातंजलि योग-दर्शन की दुहाई दी जाये , पातंजलि योग-दर्शन आप उठा कर देख लो , १ ९ ५ सूत्र हैं उसमें , उसमें कहीं भी रोग का वर्णन नहीं आएगा .
- पातंजलि योग-दर्शन की दुहाई दी जाये , पातंजलि योग-दर्शन आप उठा कर देख लो , १ ९ ५ सूत्र हैं उसमें , उसमें कहीं भी रोग का वर्णन नहीं आएगा .
- मछिंदरनाथजी आदि गुरु थे कलियुग के , उन्होंने इस योग के बारे में कहा है कि ये भारतीय योग-दर्शन में जिस योग का वर्णन है वो वेद-रुपी कल्पतरु का अमरफल है .
- योग-दर्शन ने शरीर के नियंत्रण ( आसन , प्राणायाम , आदि के ज़रिए ) और ध्यान तथा चिंतन जैसी मानसिक प्रक्रियाओं के नियंत्रण के लिए अष्टांग-योग नामक एक विशेष प्रणाली भी विकसित की।
- रेडियो , टी . वी . और भारतीय साहित्य ने हजारों वर्ष प्राचीन महर्षि पतंजलि के योग-दर्शन को प्रस्तुत कर सारे विश्व के स्वास्थ्य वैज्ञानिकों के बीच अन्वेषण की एक नई दिशा दी।
- कारण यही है कि भगवदगीता या उपनिषदों का सत्य किसी मनुष्य का काल्पनिक निर्माण नहीं , सरस्वती के वरद-पुत्रों द्वारा योग-दर्शन से देखी गयी , दिव्य अनुभवों से प्राप्त की गयी वास्तविक देवी संपदा है .
- मनोविज्ञान को ईसापूर्व २ ००० वर्ष तक के काल खंड में सीमित कर देना ऐतिहासिक दृष्टि से युक्त नहीं लगता … मनोविज्ञान के ऐसे अध्ययन की तुलना में पतंजलि का योग-दर्शन कहीं अधिक सम्यक तथ्य प्रस्तुत करता है . .
- उदाहरण के तौर पर महर्षि पत ञ्जलि ने योग-दर्शन में ‘ ध् यान ' के समय ‘ सुखासन ' में सीधे बैठने का तरीका बताया गया है अर्थात् जिस आसन में सुखपूवैक बैठ सकें , उस स् िथति में बैठकर प्रभु का ध् यान किया जा सकता है।
- बहुत खोजपूर्ण लेख है आपका लेकिन मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि है तो अर्ध सत्य ही : १ . अहिंसा को आपने जिस जैन दर्शन से जोड़ा है उसके अहिंसक सिद्धांत योग-दर्शन से लिए हुए हैं जिसके आठ अंगों में से पहले अंग का पहला तत्व ही अहिंसा है .
- आज के पाँच हजार साल पहले हमने लोथल गुजरात में पŸान के जल-स्तर नियंत्रण वाला तकनीक बन्दरगाह बना रखा था , ऊँचे कामोडवाले शौचालय जिनमें चमकदार तथा जोड़ विहीन ( ज्वांटलेस ) दिखने वाली टाइल्स का काम सामने रखा , सोने चाँदी की महीन कारीगरी रखी , अपनी स्वतंत्र लिपि रखी , अपना योग-दर्शन रखा।