रँगना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- यदि किसी कार्यालय में राष्ट्रीयता की भावनाओं से ओतप्रोत , भ्रष्टाचार से पलायन करनेवाला ईमानदार अधिकारी पहुँच जाता है तो सहयोगी कर्मचारी उसके सम्मुख बाधाओं का पहाड़-सा खड़ा कर देते हैं अथवा उसे भी उन्हीं के रंग में रँगना पड़ता है :
- जिसे न किसी रँग मे रँग जाने की जिद है न तमन्ना , , जो अभी कुछ दिनोँ पहले ' अपने ही रँग मे रँग दे रँगरेजा ' की चाह लिए फिर रही थी , उसे अब किसी रँग मे नही रँगना ।
- उन दिनों के तरीके थे , पूँछ या डैने के पंखों को स्याही अथवा 'पेंट' द्वारा रँगना, धातु के छल्लों को शरीर के किसी भाग पर किसी प्रकार चिपका देना, 'पार्चमेंट' पर लिखकर रेशमी धागे से शरीर पर बाँध देना, तथा पैरों या चोंच को पहचान के लिए विभिन्न ढंगों से विकृत कर देना आदि।
- क्या किसी तरकीब से मुझे एक गुलाब नहीं मिलेगा ? ' 'केवल एक तरकीब है, मगर वह इतनी भयानक है कि मैं उसे बता भी नहीं सकता।' 'बताओ, मैं घबराती नहीं हूँ।' ' अगर तुम्हें लाल गुलाब चाहिए तो चाँदनी रात में तुम्हें अपने संगीत से उसकी पाँखुरियाँ बिननी होंगी और अपने हृदय के रक्त से उसे रँगना होगा।
- आज लपेट दो सारे झण्डे और रख दो इक कोने में एक नया झण्डा रँगना है अपने रक्त सलोने में आज लपेट दो सारे झण्डे और रख दो इक कोने में यह झण्डा न इसका होगा न उसका कहलायेगा जिसको भी है प्यार वतन से वही इसे उठायेगा दुश्मन पर टूटेगा तो यह बिजली बनकर कड़केगा अपनों पर छायेगा तो