रखवाली करना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- अ ल सईद एम बदावी की कुरानिक डिक्शनरी के मुताबिक अरबी धातु हा-वाव-थे में मूलतः दीवार , घेरा , बाड़ा , समेटना , समाविष्ट करना , सुरक्षा , रखवाली करना , आरक्षित करना जैसे भाव हैं ।
- ‘ इसके मालिक का क्या धर्म है , यह तो वही जाने , लेकिन मेरा अपना धर्म रखवाली करना है , जब तक यह ठीक नहीं हो जाती , तब तक मैं कहीं नहीं जाऊंगा . '
- भला तुम् हीं कहो , कोई मनुष् य अपना ध् यान किसी बात में कैसे लगा सकता है यदि उसे एक बिल् ली की रखवाली करना पड़े , जो उसकी पत् नी के लालों की ताक में हो। ”
- यह केवल अकेले चीनी दूर समुद्र जहाजों की रखवाली करना नहीं है , बल्कि भागीदारी की हैसियत से पूरे अन्तरराष्ट्रीय समुदाय के संयुक्त राष्ट्र द्वारा सौंपे अधिकार तहत सोमालिया समुद्री इलाकों के डाकूओं की भयंकर डकेती को रोकने की एक कार्यवाही है।
- शुक्र चन्द्र का मतलब है कि माता के द्वारा प्राप्त किया जाने वाला धन और भौतिक सम्पत्ति , और केतु का मतलब है उसकी रखवाली करना , देखभाल करना , केतु कुत्ता है , तो कुत्ते की भांति उस भौतिक संपत्ति पर नजर रखना।
- गांवों में इसके बाद मवेशियों को खेतों में चराई के जाने का मौका मिल जाता है , फिर यदि देर से तैयार होने वाली दूबराज की फसल खेतों में खड़ी रही तो किसान हो फसल बचाने रखवाली करना अतिरिक्त कार्य बन जाता है .
- बंगाली परिवार था और काफी लोग थे उस घर में इसलिए उनके आम के पेड़ की रखवाली करना कोई मुशि्कल बात नहीं थी पर मैं तो छत पर चढ़ कर आम तोड़ती पर फिर भी मेरी सहेलियों से मेरे आम का साइज कम ही रहता था।
- उन्होंने बताया कि स्कूल में चाय बनाना , स्टाफ को पानी पिलाना , घंटी बजाना डाक भेजना व पौधों की रखवाली करना आदि कार्य स्कूल के पीयन रामस्वरूप व माली राजेंद्र का है लेकिन ये कार्य भी बच्चों से करवाए जाते हैं जो कि अनुचित है।
- यह पोस्टर लेई या गोंड से नहीं शहीदों के खून से चिपका रहे हैं ससम्मान रखवाली करना इस पोस्टर की हम दूसरी दीवार की तलाश में जा रहे हैं ! !” अब- दीवार मेरी पोस्टर उनका और खून तुम्हरा मातम मेरे घर और उनके घर बेषम खुशियों का फव्वारा!!
- लंच टाईम में बात हो रही थी कारगिल जैसी जगहों पर रखवाली करना कितना मुश्किल है तो एक बंदा बोला ” न तो ऎसी जगहों पर घास का तिनका तक उगता और न ही वहां कोई रह सकता है , ऎसी जगह की रखवाली करने की क्या जरूरत है?