लोक-सभा का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- राजनीतिक रूप से देश के सबसे ताकतवर सूबे उत्तर प्रदेश की कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में उन पर वहां की सारी विधान सभा और लोक-सभा सीटों पर चुनाव लड़ाने की जिम्मेदारी होती थी .
- देश के अधिकांश लोग अब एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ( ए डी आर ) की उस रिपोर्ट से वाकिफ हैं जिसमें बताया गया है कि वर्तमान लोक-सभा में १ ६ २ सदस्य ऐसे हैं जिन पर आपराधिक मुकदमें हैं .
- देश के सामने विषम परिस्थितियों को देखते हुये राष्ट्रपति महोदय ने सरकार बर्खास्त करके लोक-सभा भंग कर दी होती और मुझे प्रधान मंत्री बना दिया होता तो मै दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर एक आदर्श सरकार का गठन करता।
- 1 ) संसद ( लोक-सभा ) 2 ) कार्यपरिषद यानि राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री 3 ) न्याय-पालिका इस दृष्टिकोण में से हर बल को भिन्न भिन्न करने के बाद उनकी परिभाषा भी बयान की गई हैं कि जिनको हम यहां सारांशिक रूप से बयान करेंगे।
- यदि हमें अपने अधिकार नहीं मिले तो चन्दा देना बन्द कर दो और सरकार को भी चेतावनी दे दो कि यदि हमारे प्रमुख तीर्थों को पवित्र स्थान का दर्जा व लोक-सभा राज्य सभा , विधानसभा में जैन व्यक्तियों को टिकिट नहीं दिया गया तो भविष्य में सरकार को कर देना सम्भव नहीं होगा।
- उनके निजी सचिव रहे श्री राम प्यारे त्रिवेदी ने बताया कि , तब उन्होंने लोक-सभा में कहा था , - ” दुसरे विश्व युद्ध के बाद भारत में जो भ्रष्टाचार बढ़ा है , वह अभी शुरुआती दौर में है किन्तु यदि इसे रोका न गया तो यह रेगिस्तान बन कर विकास की दरिया को आगे बढ़ने नहीं देगा .
- प्राकृतिक संसाधनों पर हक किसका है ? एक दानवाकार कम्पनी का ?या स्थानीय समुदाय का ? हक़ की इस लड़ाई का नेता कौन होगा ? - इन प्रश्नों को दिमाग में लिए ‘मातृभूमि' के सम्पादक और लोक-सभा सदस्य श्री एम.पी. वीरेन्द्रकुमार के निमंत्रण पर पहली बार २१,२२,२३ जनवरी,२००४ को प्लाचीमाडा में आयोजित ‘ विश्व जन-जल-सम्मेलन में भाग लेने का अवसर मिला ।
- लोक की स्पष्ट छाया ही लोक-मत में देखी जाती है . [५] साहित्य और सर्जनावर्त्तमान सन्दर्भ में यह समझना ठीक न होगा कि लोक का अर्थ कोई एक देश, राष्ट्र अथवा जन-समूह मात्र है, अथवा लोक-मत मात्र बहुत लोगों की सम्मतिका जोड़ और औसत है, अथवा संविधान से तात्पर्य किसी राष्ट्र के मौलिकविधानों और नियमों की संहिता, है, अथवा, संसद् लोक-सभा है और न्यायाधिकरणउच्चतम न्यायालय है.
- === > ० संसद में विपक्ष के नेता श्री लाल कृष्ण अडवानी ने सभी भाजपाई सांसदों निर्देशित किया कि वे पाँच राज्यों के विधान सभा चुनावों में जुटें | जिनके राज्यों में चुनाव हो रहे हैं वे तो अपने अपने राज्यों में लगेगें ही , और जिन राज्यों में चुनाव नही होरहे हैं वे भी इसे आगामी लोक-सभा चुनावों का पूर्वाभ्यास मान कर इसमें जुट जाएँ |
- मांग करना और नयी मांग करना हमेशा से ही मानव समाज की पहचान रही है , याद कीजिये जब आप बच्चे थे, नहीं तो अब आपके अपने बच्चे तो होंगे, इसके आलावा अगर आप बीवी नहीं हैं तो आपकी बीवी होगी, और अगर ये सब भी नहीं तो आप लोक-सभा के स्पीकर के दुःख से वाकिफ़ ज़रूर होंगे और आप ये अवश्य जानते होंगे की मांग क्या होती है.