वंध्या का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- उस अभिशाप से वह ‘ दुर्भगा ‘ एवं वंध्या कही जाने वाली अयशस्विनी ( बदनाम ) ही हो जाती है ।
- वंध्या धरती ! … यही है वह मशहूर मैदान - नेपाल से शुरु होकर गंगा किनारे तक - वीरान , धूमिल अंचल .
- तमाम बुरी चीजों के बावजूद अभी भी हम भरे हुए हैं विचारों से जो कि उतने ही संभव हैं जितने कि वंध्या फ़ल
- वंध्या शाखाएं वर्णगंधहीन अवास्तव फलों से लद गई हैं जिन पर कोई नहीं मंडराता जिन्हें कोई नहीं खाता हरे वृक्ष ठूंठ हो जाते हैं और जलने लगते हैं
- दूसरे क्षण , उसी वंध्या ' परती ' भूमि में शिशु का प्रथम कंठ फूटा एवं कुछ मिनट के बाद ही केवटों का उदास मुहल्ला ढोलक और सोहर से पुनः मुखरित हो उठा।
- ममता बाहर की ओर देख रही है - विशाल मैदान ! … वंध्या धरती ! … यही है वह मशहूर मैदान - नेपाल से शुरु होकर गंगा किनारे तक - वीरान , धूमिल अंचल .
- यदि यह भी संभव न हो तो ‘ मैं तुझे शाप दे दूंगाा , तुम्हें वंध्या अथवा भाग्यहीना बना दूंगा ‘ - ऐसा कहकर ‘ इंद्रियेण ‘ इस मंत्र का पाठ करते हुए उसके पास जाए ।
- कवि जादूगरी-बाजीगरी का लफ़्ज़ ' करतब' इस्तेमाल करता है जबकि जो वह सिरजेगा वह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा जिसके तहत कुछ तो निजी करिश्मे होंगे किंतु एक गाँव सिमराहा की वंध्या ज़मीन पर जंगल भी उग जाएगा।
- कवि जादूगरी-बाजीगरी का लफ़्ज़ ‘ करतब ' इस्तेमाल करता है जबकि जो वह सिरजेगा वह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा जिसके तहत कुछ तो निजी करिश्मे होंगे किंतु एक गाँव सिमराहा की वंध्या ज़मीन पर जंगल भी उग जाएगा।
- ऋतुकाल की चतुर्थ रात्रि से सोलह रात्रि तक गर्भाधान से उत्पन्न होने वाली संतान के विषय में कहा गया है कि इन रात्रियों में गर्भाधान से उत्पन्न संतान क्रमश : अल्पायु पुत्र, कन्या, वंश का वृद्धिकर्ता पुत्र, वंध्या कन्या, पुत्र, सौंदर्यवती कन्या, प्रभावशाली पुत्र, कुरूप कन्या, धनी पुत्र, पापचारिणी कन्या, धर्मात्मा पुत्र, श्री संपन्न कन्या तथा सर्वज्ञ पुत्र होता है।