वैवाहिक रिश्ता का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- उपदेश ' , ‘ कायदे ' का भी तो हो ! ‘ स्पाउस ' पढ़कर अपना वैवाहिक रिश्ता सुधारने के बारे में सोचने से तो अच्छा है कि उस पैसे से मियाँ-बीवी कोई फ़िल्म देख आएँ और कम से कम अपनी एक शाम तो सुहानी बना ही लें।
- चन्द्रभान जी को मैं यही कहना चाहता हूं कि जब इस मुल्क में वह दिन आ जाए जब ब्राह्मण , भूमिहार , राजपूत आदि अपनी ओर से पहल करके कमजोर गरीब दलितों के घर में वैवाहिक रिश्ता कायम करना शुरू कर दे तो शायद जाति जा रही होगी .
- अधिवक्ता अश्विनी बोहरा ने अदालत में पेश परिवाद में बताया कि वर्ष 2006 में वैवाहिक रिश्ता तय होने पर परिवादी ने ससुरालवालों को स्पष्ट कह दिया था कि विवाह में उसे कोई सामान नहीं चाहिए , लेकिन इसके बाद भी सगाई व विवाह में ससुरालवालों ने दहेज के तौर पर सामान देना चाहा, लेकिन प्रार्थी ने लेने से इनकार कर दिया।
- अधिवक्ता अश्विनी बोहरा ने अदालत में पेश परिवाद में बताया कि वर्ष 2006 में वैवाहिक रिश्ता तय होने पर परिवादी ने ससुरालवालों को स्पष्ट कह दिया था कि विवाह में उसे कोई सामान नहीं चाहिए , लेकिन इसके बाद भी सगाई व विवाह में ससुरालवालों ने दहेज के तौर पर सामान देना चाहा , लेकिन प्रार्थी ने लेने से इनकार कर दिया।