व्यय होना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- उसे यह आभास हो जाता है कि शारीरिक और बौद्धिक श्रम से उसे मिला धन अंततः उसके पास न रहकर दूसरी जगह व्यय होना है।
- इस लिए सरकार का दायित्व बनता है कि समावेशीकरण के लिए खाद्या सुरक्षा हेतु जीडीपी का कम से कम 2 प्रतिशत अतिरिक्त व्यय होना ही चाहिए ।
- उससे यह प्रतीत होता है कि वर्ष- 2012 - 13 के लिए जो बजट निर्धारित किया गया है वह व्यय होना सम्भव नही प्रतीत हो रहा है।
- आज देश की जो पूँजी विलासिताओं की वस्तुओं में व्यय की जा रही है , वह मनुष्य की अनिवार्यताओं और आरामदायक वस्तुओं के उत्पादन में व्यय होना चाहिए।
- लगभग नौ लाख बेरोजगारों की अनुमानित संख्या के आधार पर , इस फैसले को लागू करने से सरकारी खजाने पर 1,000 करोड़ रुपये का प्रतिवर्ष व्यय होना अनुमानित है।
- ऐसी स्थिति में याचिनी द्वारा दवा एवं इलाज के मद में उपरोक्त धनराशि 2 , 825/- रूपये का व्यय होना मानने योग्य है, जिसे याचिनी पाने की हकदार पायी जाती है।
- व्यय भी होगा परन्तु ध्यान रखें कि स्वयं के लिये व्यय होना आपके लिये लाभदायक होगा परन्तु धर्म और धर्म गुरुओं के लिये व्यय करना व्यर्थ ही सिध्द होगा ।
- ऐसी स्थिति में याची द्वारा दवा एवं इलाज के मद में उपरोक्त धनराशि 79 , 000/- रूपये (निकटतम पूर्णांक) का व्यय होना मानने योग्य है, जिसे याची पाने का हकदार पाया जाता है।
- और रही बात विरोध में उर्जा नष्ट करने की तो अगर गलत बात के विरोध करने में उर्जा लगती है तो उसको उर्जा का नष्ट होना नहीं व्यय होना कहा जाना चाहिए .
- पॉलीवाल अस्पताल , भोपाल के डिस्चार्ज-टिकिट एवं जॉंच-आदि में खर्च के रूप में उसने तीस हजार रूपये व्यय होना बताया है और दवाईयों के बिल प्रपी. 27 से प्रपी. 63 प्रस्तुत किये हैं।