शिगूफ़ा का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- इधर नवयुवक मंगल दल ने एक और शिगूफ़ा छोड़ा कि रहीम से अगर ग्राम समाज की ज़मीन न छुड़वाई गई तो वह उस पर मस्जिद बनवा देगा।
- ब्रॉडकास्ट रेग्यूलेशन बिल का शिगूफ़ा जनता की तरफ़ से लगातार दबाव पड़ने के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी बार-बार टेलीविजन चैनलों के नियमन की बात करती हैं .
- ब्रॉडकास्ट रेग्यूलेशन बिल का शिगूफ़ा जनता की तरफ़ से लगातार दबाव पड़ने के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी बार-बार टेलीविजन चैनलों के नियमन की बात करती हैं .
- अब ऐसा लगता है कि रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव का ‘ग़रीब रथ ' ट्रेन महज राजनीतिक शिगूफ़ा नहीं है बल्कि सड़क एवं हवाई सेवाओं से मिल रही कड़ी चुनौती से निपटने का ‘मास्टर प्लान' है.
- मुद्दे और जगह में पाए जाने वाले अंतर को दरअसल सैद्धांतिक अंतर के तौर पर पेश करने की शातिराना राजनीति की जब परत उघड़ने लगती है तो नया शिगूफ़ा छोड़कर उसे शांत कर दिया जाता है।
- यह आरएसएस भी जानता ही है कि बीजेपी के लिए अपने परंपरागत इलाके को लुभाने के लिए उत्तर भारतीयों ( संघ का भारतीयता का जो भी परमिट हो ) की शिवसेना से रक्षा का शिगूफ़ा जरूरी है।
- बताया जाता है कि ऐसे में काटजू के एक करीबी मित्र ने उन्हें शिगूफ़ा दे दिया कि अगर वे किसी तरह इस समुद्र को बांधने में कामयाब हो जाएंगे तो उनका नाम देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद के लिए नामित हो सकता है।
- कीचड़ और गन्दगी से घिरे गांवों में बैठे भोले और निश्छल किसानों को बसकारे के नीरस मौसम में वक्त काटने का नया शिगूफ़ा हाथ लगा तो वे लोग अफ़सरों , नेताओं और पुलिस वालों के भाग-दौड़ को बड़ी उत्सुकता से निहारने लगे ।
- सबसे पहली बात तो यह है कि पहले से ही कई मरे हुए व्यक्तियों , प्रकृति, पशु-पक्षी, स्मारक आदि पर डाक टिकट जारी हो चुके हैं, फ़िर ये नया शिगूफ़ा कि “जीवित व्यक्तियों पर भी डाक टिकट” जारी किये जायेंगे, की कोई तुक नहीं है।
- मीडिया का एक ही काम रह गया है , पहले विवाद पैदा करना, फ़िर उसे खूब सेंकना / चबाना, आपस में भिडाना, फ़िर नया शिगूफ़ा छोडकर नई खबर में लग जाना, पुराने घोटाले का क्या हुआ इस बारे में सोचना उसका काम नहीं (तेलगी, निठारी...