संभ्रांत व्यक्ति का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- अरविन्द जी आप मे और मुझमे वही फरक हैं जो एक पढे लिखे जाहिल और एक पढे लिखे संभ्रांत व्यक्ति मे होता हैं आप एक पढे लिखे जाहिल हैं तभी इस भाषा का प्रयोग कर है “ आप इसकी चिंता में और दुबली मत होईये ! ” मैने अपनी पोस्ट मे किसी की तरफ़ भी ऊँगली नहीं उठाई हैं मे केवल हिन्दी ब्लोगिंग समझने की कोशिश कर रही हूँ ।
- अब आजकल के लड़के अंधाधुंध चलाते हैं इस चीज़ का लिहाज ही नहीं कि भाई आगे वाली गाड़ी का दरवाज़ा अचानक खुल सकता है - पता नहीं काहे को इतनी हड़बड़ी में रहते हैं हर वक्त ! अब भाई अगर कार में बैठ कर कोई संभ्रांत व्यक्ति गुटखा चबा रहा है तो थूकने के लिये दरवाज़ा तो खोलेगा ही ना - यह तो खुद ही समझ लेने वाली बात है।
- लेकिन जैसा की सभी ने सुना होगा की जब से देस गुलाम हुआ था तभी से कुछ चमचे जो की अंग्रेजी भाषा के पक्षधर बन बैठे थे और अभी भी बने हुए हैं जिनके लिए एक शब्द है “ मुठ्ठी भर लोग ” अंग्रेजी भाषा को ही मुख्य भाषा के रूप में प्रयुक्त करते रहे और वर्षो निकल गए देश को अंग्रेजी भाषा शीखने में , वे समाज के संभ्रांत व्यक्ति है जिन्हें ही सारे भद्र तरीके और शालिको का ज्ञान है बाकि और समाज के सारे लोग उनकी भेड़ बकरियो की तरह रहे .