सतासी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- हमने इस पुस्तक के पहले संस्करण में पृष्ठ सतासी पर यह लिखा था कि यह कविताएं सादी की कदापि नहीं हो सकती , लेकिन इस विषय में विशेष छानबीन करने पर यह ज्ञात हुआ कि वास्तव में सादी ही उनके क र्त् ता हैं।
- आपदा-से आये ये कैसे चरण हैं ? बनकर पहेली मिले कैसे स्वजन हैं ? मिलो तो उन ठाकुरों से मिलो खुलकर- सतासी की उम्र में भी जो ‘सुमन' हैं कसौटी हैं वो कि जिसपर- नेह के स्वर ताल यति गति लय परखना चाहता हूँ।
- इसी आरटीआई के एक अन्य जानकारी के अनुसार वर्ष 2007 - 11 के मध्य योजना आयोग के वार्षिक रिपोर्ट हिंदी के छपाई पर पांच लाख सैंतालिस हजार चार सौ सोलह रूपए तथा वार्षिक रिपोर्ट अंग्रेजी पर सात लाख सतासी हजार चार सौ इकतालीस रूपए खर्च हुए .
- मौसम की करवटों के बीच आखिरकार सतासी दिन बाद केदारनाथ में पसरा सन्नाटा खत्म हुआ। घंटे-घड़ियाल की ध्वनि के बीच वेद मंत्रों की गूंज के साथ मंदिर को शुद्ध कर नियमित पूजा-अर्चना शुरू हो गई। चुनिंदा लोगों की उपस्थिति में केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग की अगुआई में तीर्थ पुरोहितों ने पारंपरिक रीति-रिवाज से धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया। अभी मंदिर में केवल बाबा की पूजा शुरू कराई गई है। यात्रियों को बाबा के दर्शन के लिए अभी कुछ समय और इंतजार करना