सौहार्द्य का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- लोग बिहार में आये दिन बन रही नई सड़कों , अस्पतालों , इत्यादी के साथ साथ प्रशासनिक व्यवस्था में झलक रही नई सोच व् कर्मठता , एवम आवाम में झलकते विश्वास व् सौहार्द्य को बदलते बिहार का प्रारूप मानते हैं।
- विषय : मुजफ्फरनगर में हुए दंगे में अभी तक सभी पीडितो को न तो सरकार द्वारा राहत शिविर से पुनर्वासन किया गया और न ही कोइ भी ठोस कदम पुनः सौहार्द्य स्थापित करने हेतु उठाया गया के सम्बन्ध में |
- लोग बिहार में आये दिन बन रही नई सड़कों , अस्पतालों , इत्यादी के साथ साथ प्रशासनिक व्यवस्था में झलक रही नई सोच व् कर्मठता , एवम आवाम में झलकते विश्वास व् सौहार्द्य को बदलते बिहार का प्रारूप मानते हैं।
- एक पक्ष की राय है कि जिस स्थान पर इस्लामी आतंकवादी हमला हुआ है , उस स्थल पर यदि इस्लामी केंद्र बनाया जाता है, तो इससे धार्मिक सौहार्द्य बढेगा तथा उस स्थल पर हुए इस्लामी हमले के घाव भरने में मदद मिलेगी।
- एक पक्ष की राय है कि जिस स्थान पर इस्लामी आतंकवादी हमला हुआ है , उस स्थल पर यदि इस्लामी केंद्र बनाया जाता है, तो इससे धार्मिक सौहार्द्य बढेगा तथा उस स्थल पर हुए इस्लामी हमले के घाव भरने में मदद मिलेगी।
- @ मंदिर मस्जिद , भूमि , भवन , ईंटों और पत्थरों पे आरोपित सांप्रदायिक सौहार्द्य अटपटा ही लगना चाहिए : ) वैसे हमारा ख्याल है कि सौहार्द्य इंसानों के दिलों में रहता है फिर उसे कहां ढूंढ रहे थे आप : )
- @ मंदिर मस्जिद , भूमि , भवन , ईंटों और पत्थरों पे आरोपित सांप्रदायिक सौहार्द्य अटपटा ही लगना चाहिए : ) वैसे हमारा ख्याल है कि सौहार्द्य इंसानों के दिलों में रहता है फिर उसे कहां ढूंढ रहे थे आप : )
- अतः आपसे अनुरोध है कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इसपर कार्यवाही करने की कृपा करे ताकि इस तरह की भ्रांतियों से दोनों समुदाय में कटुता न बढे और इस कटुता को रोकते हुए सौहार्द्य स्थापित किया जा सके |
- राखी का त्यौहार सकुशल पूर्वक निपट गया . सभी प्रेम और सौहार्द्य से राखी बांधे बंधाये . बच्चा सिंह की तो कलाई खूब भरी.तुमको जो भेजा था वो ही बाँधा और जो उसको भेजे थे भूल गया था.मैंने याद दिलाया तो उसे याद आया.
- लेकिन हिन्दी चिट्ठों की मुश्किल यह है कि कुछ लोग फज़ूल के विवाद ( अनावश्यक बहस , व्यक्तिगत आक्षेप , हिन्दू मुस्लिम सौहार्द्य , हिंदी ब्लॉगिंग को किसी मठ का रूप देकर इसे नियम कानून में बांटना , महिला पुरुष विवाद ) उठाते हैं।