हंड़िया का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- न सुस्ताने की क्षमता वाली मानसिकता लिये वे सहती चली आ रही हैं संयमता के न अनुमानित कठोर नियम गहरी सोच में डूबे अपनी परम्परा के एकाकीपन को मिटाने उनके हाथों को हर वक्त मालूम है बिरादरी के लोगों के बीच उनके उत्सव की किफायती हंड़िया ( पोचई ) बाँटने की असाधारण सी तरकीबें स्वार्थ के बीमार अड़गड़े में कैद एकलव्य बिरादरी की ये सन्तानें दिन-प्रतिदिन बनती जा रहीं समाज के ठेकेदारों द्वारा उनके भरण-पोषण की स्थायी नुमाइशें नौः छः के चाणक्य रहस्यों से महफूज बिगड़े दिमाग की अल्पकालिक विकसित दुनियाँ की मंडियों में आज
- खोपड़ी की हंड़िया में सवाल की दाल है उत्तरों की छौंक नहीं व्यर्थ का उबाल है , कलम की करछुल का भाल में भूचाल है पेंदी की रगड़ से हाल ये बेहाल है , ओंठो के बीच दबी बीड़ी की नाल है आग फूंक धुंआ खींच राख सा मलाल है , पुष्टि नहीं तुष्टि नहीं जाल है जंजाल है स्वप्निल यथार्थ में कंगाल ये कंकाल है , रौंद दिए सत्य के हाथ में कुछ बाल है बालों की खाल पर उठ रहे बवाल हैं , पत्र-पत्र यत्र-तत्र पत्रकार ताल है सत्यमेव जयते से इनका रक्त लाल है ।