हल्क़ा का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- मालिके अश्तर ने यह देखा तो क़बीलए हमदान और बनी मज़्ज के जंगजूओं के हमराह मुआविया पर हमला करने के लिये बढ़े और उस के गिर्द हल्क़ा करने वाले हिफ़ाज़ती दस्तों को मुन्तशिर करना शुरुउ किया।
- यदि पता होता तो . ... - मैं माहौल हल्क़ा करने की ग़रज से चिढ़ाती हूँ , लेकिन देखती हूँ कि सौम्य ज़रा भी नर्म होने के लिए तैयार नहीं हैं - पता होता तो तुमसे शादी करने से पहले सोचता।
- जब उन के पांच हल्कों में से सिर्फ़ एक हल्क़ा मुन्तशिर होने से रह गया तो मुआविया ने घोड़े के रिकाब में पैर रख दिया और भागने पर तैयार हो गया , मगर एक शख़्स के ढारस बंधाने से फिर रुक गया।
- क्या यही दिन देखने के लिए उन्होंने अपने कलेजे के टुकड़े को इन लोगो के हवाले किया था ? इस तरह कई तरह के विचारों के सागर में डूबते-डूबते उसका मन हो रहा था कि वह किसको अपनी दास्ताँ सुनाकर अपना जी हल्क़ा करे ।
- तब पास में खड़ी उसकी सास ने भी हामी भरते हुए कहा था , ” जी डाक्टर साहिब आप बिलकुल चिंता न करे मै मेरी बहू का पूरा ख़्याल रखूँगी , मुझे भी पता है कि 10 - 15 दिनों तक हल्क़ा खाना ही लेना चाहिए ।
- एक वह जो सिरे से उसूले अक़ाइद ( श्रद्धा के नियामों ) ही में गुमराह हैं और गुमराही की नश्रो इशाअत ( प्रचार कार्य ) में लगे रहते है , और दूसरे वह जो क़ुरआनो सुत्रत को पसे पुश्त ( पीठ के पीछे ) डाल कर अपने क़ियास ( अनुमान ) व राय से अहकाम गढ़ लेते हैं और अपने मुक़ल्लेदीन ( अनुयाइयों ) का एक हल्क़ा ( वर्ग ) पैदा कर के उन में ख़ुद साख्ता ( स्वनिर्मित ) शरीअत की तरवीज ( प्रचलन ) करते रहते है।
- हजः-का मक़सद ( उद्देश्य ) यह है कि हल्क़ा बगोशाने ( इसलाम ( इसलाम से संबद्घ लोग ) अतराफ़ों अकनाफ़े आलम ( विश्व के कोने कोने ) से सिमट कर एक मर्क़ज़ ( केन्द्र ) पर जमअ ( एकत्र ) हों ताकि उस आलमी इजतिमाअ ( अन्तर्राष्ट्रीय सभा ) से इसलाम की अज़मत का मुज़ाहिरा ( श्रेष्ठता का प्रदर्शन ) हो और अल्लाह की परस्तिश व इबादत ( पूजा आराधना ) का वलवला ( जोश ) ताज़ा और आपस में रवाबित ( परस्पर सम्पर्क ) के क़ायम करने का मौक़ा हासिल हो।