ह्रास होना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- इस वर्ग में ऐसी स्थितियाँ समाविष्ट हैं , जिनका उद्भव यहाँ तक क्रमिक होता है कि व्यक्ति का ध्यान उसकी ओर जाता ही नहीं और महीनों, या कभी कभी बरसों, बाद दृष्टि का ह्रास होना स्पष्ट होता है।
- मगर हिंदी का राजभाषा होने के बावजूद ह्रास होना , और न अंग्रेजी का ही तरीके से अनुसरण , न हिंदी का रक्षण , और अन्य भाषाओं के प्रति उपेक्षा हम पर कहीं न कहीं भारी पड़ती है ।
- शरीर के विकास क्रम में ये स्पष्ट है कि चालीस वर्ष की आयु के बाद उपापचय ( मैटाबोलिज्म ) की क्रिया धीमी पडने लगती है अर्थात शरीर का विकास पूर्णतया रुककर क्षय या ह्रास होना प्रारंभ हो जाता है।
- एक बात आपने पूछी है कि समकालीन कविता की संकटग्रस्तता का एक कारण उसमें गद्यात्मकता और सपाटबयानी का आग्रह बढ़ना है और उसकी संपे्रषण क्षमता का ह्रास होना है और इसका कारण है उसका छंद के बंधन से मुक्त होना ।
- मगर बतौर मुहावरा इससे बने गळ्हाटा का अर्थविस्तार होता है और इसमें कुछ गुम होना , कमी पड़ना , क्षीण होना , ह्रास होना , गड़बड़ी , अस्तव्यस्ता , उन्माद , बखेड़ा , शांति भंग जैसे भाव शामिल हो जाते हैं।
- मगर बतौर मुहावरा इससे बने गळ्हाटा का अर्थविस्तार होता है और इसमें कुछ गुम होना , कमी पड़ना , क्षीण होना , ह्रास होना , गड़बड़ी , अस्तव्यस्ता , उन्माद , बखेड़ा , शांति भंग जैसे भाव शामिल हो जाते हैं।
- ये लक्षण लगभग 6 सप्ताह तक रहते हैं और ये 3 चरणों में विभाजित होते हैं - ;चरण-1 : इन लक्षणों में छींकना, आंखों से पानी आना, नाक बहना, भूख कम होना, ऊर्जा का ह्रास होना और रात के समय खांसना शामिल है।
- श्री बिष्ट के इस वक्तव्य को यह संस्थान कहां तक साकार करता है परन्तु एक बात स्पष्ट है कि आज पूरे उत्तराखण्ड में भ्रष्टाचार को आत्मघाति तौर पर दावानल की तरह बढ़ने के कारण अनुदान के कारण श्रमदान परंपरा का ह्रास होना भी है।
- इस तरह की घटनाओं से लाभ उठाने की सभी दलों की नीतियों ने भी ऐसी स्थितियों के पनपने के लिए बराबर अवसर प्रदान किये हैं जिस कारण से भी अवसरवादिता के चलते राजनैतिक मूल्यों का तेज़ी से ह्रास होना शुरू हो चुका है .
- खासकर ऐसे दौर में जब हम अपनी जड़ों से कटकर , विमुख होते जा रहे हैं साझी विरासत के उन मूल्यों से जिनके बिना पहले समाज का ह्रास होना शुरू होता है और फिर धीरे-धीरे समाज को जोडने वाली साझा संस्कृति विलुप्ति की कगार पर आ जाती है।