अंगुली उठाना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- आप पत्रकार हैं , आप लोगों को कोई दूसरा मीडिया घराना बेहतर पगार व सुविधाएं देता है , तो आप दौड़े नहीं चले जाते हैं उस ओर ? बंधुवर , दूसरों पर अंगुली उठाना बहुत आसान होता है।
- पर सब्र नहीं है चलो त्याग पत्र भी हो गया पर उसके बाद ? घोटाले के दाबे भी राजनेतिक हथकंडा है जब खुद पर आरोप लगता है तो बौखला जाते है पर दुसरो पर अंगुली उठाना फैशन बन जाता है .
- इस कुदरती करिश्मे को हमारी सभ्यता और संस्कृति में इतना पवित्र माना गया है कि हमारे बचपन में इसकी ओर अंगुली उठाना भी पाप माना जाता था और बड़े बुजुर्ग कहते थे कि इंद्रधनुष की ओर अंगुली उठाने से तुम्हारी अंगुलियां गल जाएंगी।
- मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद बेशक कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की हर जगह आलोचना हो रही हो , लेकिन उनके टीम के साथी हरभजन सिंह का मानना है कि धोनी पर एक खराब मैच की वजह से अंगुली उठाना गलत है।
- सिमी के वकील ने इस मामले की ‘आरुषि हत्याकांड ' से तुलना करते हुए न्यायालय को यह समझाने में सफल रहे कि जिस तरह आरुषि हत्याकांड में जांच की दिशा गलत थी, उसी तरह बम विस्फोटों के मामले में भी सिमी पर बेवजह अंगुली उठाना गलत है।
- सवाल मंहगाई से लेकर भ्रष्ट्रचार और कालेधन को लेकर संसद से सडक तक कोई भी सवाल कही से भी उठे लेकिन इस दौर में पहली बार प्रभावी मिडिया घरानो ने संकेत यही दिये की चुनी हुई सरकार की लिजेटमसी पर अंगुली उठाना सही नहीं है ।
- पता नहीं गुजरात कि तर्ज पे किश्तवाड के लोगो को सजा कब मिलेगी ? फिर भी ये सेकुलर है . इनका “ नॉन सेकुलरों ” को साम्प्रदायिक कहना कुछ वैसा ही लगता है जैसे किसी वेश्या का किसी दूसरे नारी के चरित्र पे अंगुली उठाना .
- इस कुदरती करिश् मे को हमारी सभ् यता और संस् कृति में इतना पवित्र माना गया है कि हमारे बचपन में इसकी ओर अंगुली उठाना भी पाप माना जाता था और बड़े बुजुर्ग कहते थे कि इंद्रधनुष की ओर अंगुली उठाने से तुम् हारी अंगुलियां गल जाएंगी।
- चिदंबरम ने पाँच पेज का एक लंबा चौडा स्पष्टीकरण पेश किया ( वित्त बजट कि ही तरह नापा तुला और चतुराय से भरा हुआ ) जिसमें उन्होंने कहा “ करकरे द्वारा कि गई जाँच और उनकी मौत कि परिस्थितियों पर अंगुली उठाना ग़लत बात है और यह बहुत अफसोसजनक है . ”
- शीला जी का यह बयान खुद की जिम्मेदारियों से बचते हुए एक साहसी , संवेदनशील लड़की के ज़ज्बे पर अंगुली उठाना था ...जो हम जैसी हरएक लड़की के लिए नागवारा है...मेरे अभिभावकों का कहना था कि लड़की शक्ति और शौर्य का संगम होती है....ऐसे में एक महिला जो स्वंय शक्ति और शौर्य का पुंज रही हो..