अतीत काल का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- इसमें बताया है कि जीवों के निवास व विहार आदि संबंन्धी कितना क्षेत्र ( ब्रह्माण्ड में ) होता है , तथा अतीत काल में विभिन्न गुणस्थानी व मार्गणस्थ जीव कितना क्षेत्र स्पर्श कर पाते हैं।
- विकिरण की सर्वव्यापकता व निरंतरता इस बात की गवाह है कि आकाशगंगाओं , इनके झुण्डों और ग्रहों आदि जैसी संरचना निर्मित होने के भी बहुत पहले अतीत काल से ही विकिरण चला आ रहा है।
- अतीत काल के पुराने नियमों-रीतियों के बोझ के तले अधिकांश परम्परा इतनी दबी रहती है , जो वर्तमान की बदली हुई परिस्थितियों में मानव-समाज के सर्वात्मक कल्याण को वहन करने में असमर्थ हो जाती हैं ।
- साहित्यकार को अतीत काल से चली आ रही अपनी समृद्ध परम्परा का अनुसरण करते हुए , उसके प्रगतिशील तत्त्वों को पचाते हुए , नयी विषय-वस्तु , नये रूप और नये शिल्प के द्वारा साहित्य का पुनः संस्कार करना चाहिए।
- जब तक वे पूर्वप्रतिष्ठित व्यवस्था के विरोध में नियमनिर्माण नहीं करते , पूर्वनियमित नियमों के विरोध में नवनियमों की अभिसृष्टि नहीं करते और जब तक वे अतीत काल में प्रस्थापित वज्जियों की संस्थाओं और उनके सिद्धांतों के अनुसार कार्य करते हैं;
- जब तक वे पूर्वप्रतिष्ठित व्यवस्था के विरोध में नियमनिर्माण नहीं करते , पूर्वनियमित नियमों के विरोध में नवनियमों की अभिसृष्टि नहीं करते और जब तक वे अतीत काल में प्रस्थापित वज्जियों की संस्थाओं और उनके सिद्धांतों के अनुसार कार्य करते हैं;
- हो सकता है कि अतीत काल में “अच्छा” व्यक्ति को “विशिष्ट” समझ लिया जाता हो किन्तु वर्तमान समय में तो “विशिष्ट” होने के लिए “अच्छा” होना कतई जरूरी नहीं है बल्कि “अच्छा” बनने के लिए पहले “विशिष्ट” बनाना आवश्यक है।
- वह पूरबी स्त्रियों का समूह , वह गरीबों का जमाव , वह बच् चों का कोलाहल , जिस पर रसीले गीतों की मोहिनी निछावर की जा सकती है , यह सब अतीत काल की भूली हुई कहानी हो गई है।
- साहित्य हमें विगत में पहुँचा देता है और उन लोगों से हमारा सम्बन्ध स्थापित कर देता है , जिन्होंने अतीत काल में योजनायें रचीं, आनन्द प्राप्त किया और उन रचनाओं की स्वप्न-सृष्टि में डूबे रहे जो हम तक उतर कर आयी हैं;
- जब तक वे पूर्वप्रतिष्ठित व्यवस्था के विरोध में नियमनिर्माण नहीं करते , पूर्वनियमित नियमों के विरोध में नवनियमों की अभिसृष्टि नहीं करते और जब तक वे अतीत काल में प्रस्थापित वज्जियों की संस्थाओं और उनके सिद्धांतों के अनुसार कार्य करते हैं ;