अधिकारी गण का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- कभी-कभार केन्द्रीय कार्यालय के अधिकारी गण को शिकायतों / मामलों की जॉंच-पडताल करने व उनको वहीं का वहीं निपटाने के लिए शाखाओं को प्रतिनियुक्त किया जाता है।
- ऐसा नहीं है कि आईबीपीएस के सम्माननीय बड़े अधिकारी गण इस स्थिति से अंजान होंगे , या उन्हें सेलेक्टेड युवाओं की भावनाओं की जानकारी नहीं होगी ।
- दुर्घटना स्थल से अधिकारी गण जो बता रहे थे - उसके अनुसार ट्रेन का मल्टीपल इंजन और आगे के तीन डिब्बे डीरेल हो गये थे .
- वैसे मेरे इस ब्लॉग के जो अधिकारी गण हैं उनकी ऐसी धरना है की मेरे ब्लॉग का अनुवाद देश की सभी मुख्य भाषाओँ मे होना चाहिए .
- कार्यक्रम में पुश्वगिरि पीठाधीश स्वामी नरसिंह भारती , गुजराज के स्वामी परमात्मानंद के साथ गो ग्राम यात्रा के सभी राष्ट्रीय स्तर के अधिकारी गण उपस्थित थे ।
- सोमवार को पीडीडी ( (आरआर)) विक्टोरिया एक्का, सहकारी कलेक्टर((शिकायत)) समीक्षा नायक, डीएफओ अश्विनी कुमार कर, वेस्को निर्वाही अभियंता आशीष कुमार पाटजोशी सहित अन्य कई जिलास्तरीय अधिकारी गण उपस्थित थे।
- ईनके अलावा , रिश्वत मांगनेवाले अधिकारी गण, धन से बीकनेवाले राजकारणी गण, दहेज की कुप्रथा की वजह से होती हुई आत्महत्या या खून के समाचार हम पढते हैं ।
- जहां पहले केवल कुछ अकादमिक क्षेत्र के लोग ही लिखते थे वहां इस बार केंद्र सरकार के उपक्रमों के हिन्दी अधिकारी गण अपने विचार खुलकर व्यक्त करने लगे हैं।
- जहां पहले केवल कुछ अकादमिक क्षेत्र के लोग ही लिखते थे वहां इस बार केंद्र सरकार के उपक्रमों के हिन्दी अधिकारी गण अपने विचार खुलकर व्यक्त करने लगे हैं।
- जिसके कारण सभाकक्ष में मौजूद मंत्री समेत अधिकारी गण हक्के-बक्के रह गये और मंत्री को मीटिंग बीच में छोडकर आंदोलनकारी अधिवक्ताओं से ज्ञापन लेने के लिये उठकर आना पडा।