अनादरित का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- क्या आरोपी द्वारा परिवादी को यह जानते हुए कि उसके खाते में पर्याप्त धन राशि नहीं हैं उक्त चैक उक्त राशि के भुगतान हेतु दिया गया जिसके फलस्वरूप उक्त चैक अनादरित हो गया ?
- परिवादी ने चेक के अनादरित होने पर अपने अधिवक्ता के माध्यम से विपक्षीगण को विधिक नोटिस दिनांक 31 . 01.2006 को दिया परन्तु नोटिस के बावजूद भी विपक्षीगण ने वांछित धनराशि परिवादी को नही दिया।
- ॰ ॰अनवर साहब , सवाल यह नहिं है आप किसी का किसप्रकार आदर करते है , महापुरूष स्वयंमेव आदर योग्य है , हम साधारण मनुष्यों द्वारा अनादरित किये जाने पर भी उन्हे कोई फ़र्क नहिं पडता।
- और विश्वास दिलाया कि बैंक में पेश करने पर इसका भुगतान हो जायेगा और जब अपने बैंक झरनेश्वर नागरिक सहकारी बैंक मे उसने उक्त चैक पेश किया तो पर्याप्त राशि के अभाव वह अनादरित हो गया।
- जिला न्यायाधीश सुरेंद्र मोहन शर्मा ने जानकारी दी कि 18 से 23 नवंबर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालतों में दीवानी , फौजदारी, एमएसीटी, चेक अनादरित, विवाह वि'छेद आदि मामलों का राजीनामे के आधार पर निस्तारण किया जाएगा।
- भाई , कभी प्रासादों से बाहर निकलकर मेरे गांव आयें गुलजार जी तो कई ऐसे उपेक्षित / अनादरित रचनाधर्मी मिलेंगे जिन् होंने साहित् य को तो बहुत कुछ दिया पर हमने उन् हें पहचान देने में भी कोताही की।
- परिवादी कंपनी के डायरेक्टर द्वारा उक्त चैक को भुगतान हेतु अपनी बैंक एच . डी. एफ. सी. की शाखा-अरैरा कालोनी, भोपाल में प्रस्तुत किया जो दिनॉंक-28/12/06 को आरोपी के खाते में पर्याप्त राशि न होने के कारण अनादरित हो गया।
- प्रकरण के अनुसार आरोपी ने परिवादी रमेश हर्ष से 3 . 20 लाख रुपए उधार लिए थे जिसकी एवज में आरोपी ने इतनी ही राशि का चेक 19 जनवरी 12 को जारी कर परिवादी को दे दिया जिसे बैंक ने अनादरित कर दिया।
- समय गुजरा , कुछ आसार नजर नहीं आए तो आवेदकों ने उनसे पैसा मांगना शुरू किए तो वे एक-दूसरे पर टालने लगे और फिर चारों युवकों के नाम पर उन्होंने एक्सिस बैंक के चैक दिए जो बैंक में लगने पर अनादरित हो गए।
- जब हिन्दी पत्र-पत्रिकाओं में साहित्य अनादरित शब्द भर रह गया हो , जब मुख्या धारा की साहित्यिक पत्रिकाओं के अंतर्धान के बाद हिन्दी की ऐसी विधाएं गायब हो रही हों , तब बटरोही जी का यह डायरी वृत्तान्त एक सुखद एहसास है .