अपरा विद्या का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- परा विद्या या अपरा विद्या में कोई मौलिक अंतर नहीं हेाता , न ही ज्ञान या विज्ञान में , चाहे वह पारंपरिक भारतीय विज्ञान हो या सायंस का अनुवाद अनुवाद वाला विज्ञान शब्द।
- मुंडकोपनिषद में वर्णित ऋग्वेदादि वेदशास्त्र-समूह रूप अपरा विद्या एवं ब्रह्मज्ञान ( ब्रह्मसाक्षात्कार ) रूप परा विद्या ये दोनों जिसमें पाई जाएँ वही विद्वान कहाता है और जिसमें यह बात न हो वह अविद्वान है।
- परा और अपरा विद्या के रूप में भगवती की सुविस्तृत आवरण की तरह ही जो अन्य लोग इस अवलम्बन को ग्रहण करेंगे , वे उच्च लोकों की भूमिका प्राप्त करेंगे और आत्मानन्द का सुख भोगे ।।
- अपरा विद्या - > चार वेड ( ऋग्वेद , यजुर्वेद , सामवेद ओर अथर्ववेद ) तथा शिक्षा , कल्प ( यज्ञ-ज्ञाज्ञ संबधित शिक्षा ) छंद , निरुक्त , ज्योतिष , विद्या तथा व्याकरण - अपरा विद्या है .
- अपरा विद्या - > चार वेड ( ऋग्वेद , यजुर्वेद , सामवेद ओर अथर्ववेद ) तथा शिक्षा , कल्प ( यज्ञ-ज्ञाज्ञ संबधित शिक्षा ) छंद , निरुक्त , ज्योतिष , विद्या तथा व्याकरण - अपरा विद्या है .
- मुंडक उपनिषद् के प्रथम खंड में ही जिसे परा एवं अपरा विद्या के रूप में ' द्वे विद्ये वेदितव्ये ' कहा है , उसी चीज को सफाई के साथ महाभारत के शांतिपर्व के ( 231 - 6 ।
- हे शुकदेव प्रभु का जानने के लिए दो विद्याओं को देखा जा सकता है एक परा विद्या जिससे आत्मज्ञान मिलता है और दूसरी अपरा विद्या जिससे वेदों की शिक्षा , व्याकरण , ज्योतिष आदि का ज्ञान मिलता है .
- उनमें ऋग्वेद , यजुर्वेद , सामवेद , अथर्ववेद , शिक्षा , कल्प , व्याकरण , निरुक्त , छन्द और ज्योतिष का अध्ययन अपरा विद्या के अन्तर्गत किया जाता है तथा जिससे उस अक्षर ब्रह्म का ज्ञान होता है वह परा है .
- परा व अपरा विद्या की जननी गायत्री महामंत्र के जितने भी ज्ञात- अविज्ञात पक्ष हैं , उनको जन- जन के समक्ष प्रस्तुत कर एक प्रकार से समग्र मानव जाति का कायाकल्प करने , नूतन सृष्टि का सृजन करने का पुरुषार्थ इस ज्ञान के माध्यम से सम्पन्न हुआ है ।।
- इस उपनिषद के श्रवण मनन द्वारा जीव समस्त पापों का नाश करता है इसमें परा अपरा विद्या का स्वरूप , अक्षरब्रह्म के ज्ञान द्वारा संसार मोह से मुक्ति तथा मोक्ष कामना रखने वाले साधकों के लिए प्राणोंपासना का मार्ग दर्शाता है आत्म-ज्ञान से युक्त साधक पुनर्जन्म के चक्र से मुक्त होकर स्वयं सच्चिदानन्द स्वरूप ब्रह्म बन जाता है .