×

अप्राप्ति का अर्थ

अप्राप्ति अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. आज के बाद जो जानोगे और प्राप्त करोगे , प्यारे भैया ! वह सब मृत्यु के एक ही झटके में छूट जायेगा , जाना अनजाना हो जायेगा , प्राप्ति अप्राप्ति में बदल जायेगी।
  2. किसी अति निकट संबंधी के खोने के अतिरिक्त अप्राप्ति के फलस्वरूप अनाथ , बेसहारा, निःसंतान और बांझपन के कारण भी व्यक्ति अत्यधिक शोकाकुल अथवा व्यथित होता है और कदाचित भावावेश में आत्महत्या भी कर लेता है।
  3. चोरी या गुम हुई वस्तु की प्राप्ति / अप्राप्ति ज्ञात करने की विधि : अंधलोचन नक्षत्र में गुम हुई या चोरी हुई वस्तु पूर्व में होती है और उसके शीघ्र मिलने की पूरी संभावना रहती है।
  4. किसी अति निकट संबंधी के खोने के अतिरिक्त अप्राप्ति के फलस्वरूप अनाथ , बेसहारा , निःसंतान और बांझपन के कारण भी व्यक्ति अत्यधिक शोकाकुल अथवा व्यथित होता है और कदाचित भावावेश में आत्महत्या भी कर लेता है।
  5. जिस तरह महात्मा गाँधी को नोबेल अप्राप्ति की बाबद खुद गाँधीजी से अधिक भारत और नोबेल प्रदायक निर्णायक समिति सहित समस्त विश्व आज तक असमंजस में है , ठीक उसी तरह अथवा लगभग उसी असमंजस में भारतीय लेखक समाज है।
  6. हे मुनीश्वर ! इस इच्छा में वह सदा जलता ही रहता है जैसे मरुस्थल की नदी को देख मृग दौड़ता है और जल की अप्राप्ति से जलता है वैसे ही कामी पुरुष विषय की वासना से जलता है और शान्ति नहीं पाता ।
  7. जिस तृषार्त ने जल की अप्राप्ति में अपना प्राण त्याग दिया , उसको फिर समुद्र ही मिले तो क्या प्रयोजन ? यदि मुझको शिशुपाल का मुख देखना ही पड़ा , और मैंने अपना प्राण त्याग ही दिया , तो प्राणप्यारे आ ही के क्या करेंगे।
  8. वास्तव में काम . अर्थात इच्छा , कामना , काम्यता ही सबसे बड़ा शत्रु है है विकारों को प्रारम्भ करने वाला - > लोभ , लालच , लालसा अर्थात प्राप्ति हेतु प्रयत्न - > जिसके अप्राप्ति , असफलता या अयोग्यता से - > क्रोध - > स्मृति नाश ...
  9. प्राप्ति और अप्राप्ति का लेखा जोखा भी हमारे साथ ही चलता रहता है तथा हमारा मन यह सोंचता रहता है कि हमने क्या पाया और क्या खोया ? पाने पर जितनी ख़ुशी होती है , खोने पर उतना ही दुःख और उसी के साथ चिंतन भी बढ़ जाता है।
  10. मुनिवर , खेद है कि मनुष्यों का यौवन वनस्वरूप है , प्रियतम स्त्री , पुत्र आदि इष्ट पदार्थों की अप्राप्ति और वियोग-जनित सन्ताप से पैदा हुआ शोष और रोदन उसके वृक्ष हैं , मन उक्त वृक्षों की बड़ी जड़ है और दोषरूपी साँप उन वृक्षों के खोखलों में निवास करते हैं।।
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.