अभिमान करना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- उसके बाद नई-नई चूड़ियों से भरे हाथों से उसका परोसा जाना , श्वसुर और जमाता का सम्मिलित रूप से भोजन करना और नई गृहिणी के भोजन की त्रुटियों पर परिहास किया जाना , इस पर मृगमयी का अभिमान करना , इन सब बातों से सबका मन पुलकित हो उठता था।
- अपनी धरा पर हमारे ही उच्च कोटि के साहित्यकारों की जैसी अवमानना होती है वह अन्य किसी देश में वहाँ के साहित्यकारों के साथ कभी नहीं हो सकती ! कब हम अपने देश , अपनी भाषा और अपनी संस्कृति पर अभिमान करना सीखेंगे ! बहुत ही बढ़िया आलेख ! बधाई एवं शुभकामनायें !
- इसके अनुसार ज्ञान के कार्यों में विघ्न डालना , किसी की पुस्तक छिपा देना , परमेश्वर की वाणी के साथ अविनय करना अर्थात् किसी पुस्तक से हवा करना या फिर उसे जमीन पर पटक देना , ज्ञान होते हुए भी किसी को नहीं बताना , ज्ञान का अभिमान करना तथा ज्ञानी की निंदा करना आदि ज्ञानावरणीय कर्म बंद के कारण कहे गए हैं।
- क्षत्रियो ने त्याग और समर्पण से एक अलग इतिहास का निर्माण किया ! सबसे ज्यादा दानी ; सबसे ऊँचा चरित्र , सबसे ज्यादा वीरता और बलिदान , सबसे ज्यादा राजनिष्ठा और देशप्रेम के अगर उदाहरण इतिहास के पन्नों पर देखे जाये तो आप को केवल क्षत्रिय नर-नारी ही नजर आयेंगे ! भुत के इस महान विरासत का केवल अभिमान करना तभी सार्थक होगा जब हम अपने आचरण से क्षत्रिय संस्कार को जीवित रखेंगे ! अपने एक घंटे के भाषण में उन्होंने तरह तरह के विचार ;
- आज वह समझता है उस भाव को , आज वह उस भयंकर यन्त्रणा का भी कुछ अनुमान कर सकता है , जिसे भोग चुकने के बाद ही उस विधवा माँ ने एक स्वरक्षात्मक अस्त्र की तरह यह अधिमान प्राणों में भरा होगा , वह यह भी समझ सकता है कि किस दृप्त अवमानना के भाव से वह फूलाँ को भी यह अभिमान करना सिखाती होगी-आज जब वह जानता है कि इस प्रकार यह समस्या दूर नहीं हो सकती , यह अभिमान अनुचित है , किन्तु यह जानकर भी उसकी विवशता से सहानुभूति और समवेदना का अनुभव करता है।