अश्रु गैस का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- मंत्रालय के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि गुस्साई भीड़ पर अश्रु गैस या रबड़ के बुलेट के इस्तेमाल से हालात और उग्र होने का खतरा बना रहता है।
- लेकिन सरकार बच्चे , बूढ़े, बूढ़ी औरतों पर लाठी चार्ज, अश्रु गैस का प्रयोग कर उक्त विनाश लीला के उक्त कार्य को करते रहने में गर्व का अनुभव करती है।
- और उन पुलिस वालों का कुछ नहीं होता जो रामलीला मैदान में एकत्रित ५ ० हजार निहत्थे सत्यसाधकों पर बर्बरता से लाठियां बरसाते हैं और अश्रु गैस छोड़ते हैं .
- जब किसानों ने इसका विरोध किया तो पुलिस ने लाठी , वाटर कैनन व रबड़ बुलेट का इस्तेमाल किया और साथ ही साथ अश्रु गैस के गोले दागे और फायरिंग भी की.
- यह घटना करवाड़ी में शुक्रवार को तब हुई जब बयाना के डूमरिया रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर कब्जा करने जा रही भीड़ पर पुलिस ने अश्रु गैस छोड़ी और फायरिंग की।
- परंतु इसके बावजूद जब शिया समाज के लोग कंधे पर ताजिया उठाये आगे बढ़ने लगे तो सुरक्षा बलों ने अश्रु गैस के गोले छोड़े और उन पर बेरहमी से लाठी चार्ज किया।
- अगर दिल्ली के पुलिस अधिकारी प्रदर्शनकारियों से संवेदना के साथ पेश आते और उन पर लाठियाँ और अश्रु गैस बरसाने के बजाय उनसे बात करते और जाँच की गति बढ़ा देते .
- जो सरकार अपने ही देश की चुपचाप सो रही जनता पर आधी रात को लाठी और अश्रु गैस के गोले चलवा सकती है , उससे अतिथि देवो भवः की बात करना भी बेमानी है.
- दिन-प्रतिदिन भविष्यहीन होते जाते वे छात्र , जिनके लिये बालीवुड का मायावी संसार ही रामराज्य है, जहां कलफदार वर्दी वाली पुलिस हवाई फायर करती, अश्रु गैस या पानी के गुब्बारे फेंकती, विदूषकों जैसा बर्ताव करती है।
- युवा शक्ति दरअसल कितनी जिम् मेदार और संवेदनशील है ये कोई भी तभी जान सकता है जब वह उनके साथ अश्रु गैस के गोले झेले , पानी की तोप के आगे डटे या लाठी खा ए.