आधीनता का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- पद 21अ : - “सृष्टि भी आप ही विनाश के दासत्व से छुटकारा … प्राप्त करेगी।” प्राकृतिक संसार-पदार्थी, भौतिक संसार -शाप से, व्यर्थता और विनाश की आधीनता से मुक्त किये जायेंगे।
- बच्चो को पाठ्य पुस्तकों के ज़रिये बताया जाता था कि किस तरह राणा प्रताप घास की रोटी अपने व परिवार को खिलाते रहे पर आधीनता नहीं स्वीकार की .
- अपने जीवन की उन कठिन परिस्थितियों को , जिनमें पहले हम हारा हुआ महसूस करते थे, उनमें परमेश्वर हमें विजय दिलाता है और उन्हें हमारे आधीनता में ले आता है।
- अगस्त १ ९ ६ ३ में सिंगापुर ब्रिटिश आधीनता से स्वतंत्र हो मलेशिया में मिल गया लेकिन १ ९ ६ ५ में यह मलेशिया से अलग हो स्वतंत्र राष्ट्र बन गया।
- राजकमल जी , आस्था पर लोग बहस नहीं चाहते पर तार्किक विचार वाला मन चाहे कितना परेशां रहे आधीनता स्वीकार कर नहीं सकता आँख बंद करके विश्वास कर नहीं सकता .
- बेशक आज हम कितने भी आधुनिक हो गए हों मगर कहीं न कहीं एक कमजोरी नारी को औरों से अलग करती है और उसे पुरुष की आधीनता स्वीकारने को प्रेरित करती है।
- जब रणजीतसिंह शक्ति-सम्पन्न हो गए और उन्होंने लाहौर तथा अमृतसर पर अपना अधिकार कर लिया तो करमसिंह ने उनकी आधीनता स्वीकार कर ली और सदैव को महाराज के आज्ञाकारी सेवक बने रहे।
- दूसरी तरफ पालक्काड के राजा ने मैसूर की आधीनता स्वीकार कर ली और ५ ००० फनम ( १ रूपया = १ २ फनम ) सालाना अदा करने के लिए तैयार हो गया .
- मूल विवेचना का विषय राजवंशों की पहचान अथवा व्याघ्रराज द्वसरा समुद्रगुप्त की आधीनता स्वीकार करना नहीं है अपितु इसके बाद समुद्र गुप्त द्वारा वाकाटक नरेश को स्वायत्त शासन करने का अधिकार देना है।
- यह विश्वास किया जा सकता है कि वाकाटक नरेश हरिषेण की आधीनता में ही पूर्वी गंग त्रिकलिंग के शासक बने तथा वे वाकाटकों व आन्ध्र के शासकों के बीच प्रतिरोधक का कार्य करते रहे।