आभास होना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- इस बीमारी में मेरी माँ इस दुनिया तथा दुनिया में रहने वाले लोगों को लेकर तरह-तरह की दृश्यात्मक कल्पनाएं ( कल्पना के साथ सचमुच के दृश्य देखने का आभास होना ) करती है।
- हम अपराधो की भत्र्सना तो करते है अब हमे एक आमराय कायम करनी होगी अपराधियो के खिलाफ उन्हे समाज मे वास्तविक स्थिति का आभास होना जरुरी है तभी उनका नकारात्मक मनोबल गिरेगा ।
- अब कुत्ते में शेर की तरह की अकड़ , उसका बिफरना यानी उसकी घंमडी चाल , उसको अपनी शक्ति का मिथ्या आभास होना सच्चाई के तमाम सूक्ष्म पहलुओं को व्यक्त करने में सक्षम है।
- लेकिन केजरीवाल और उनके साथियों को इसका आभास होना चाहिए कि अब उन्हें उन अनेक सवालों से जूझना होगा जिनसे अभी तक उनका साबका नहीं पड़ा अथवा जिनके जवाब देने की उन्हें जरूरत नहीं पड़ी .
- उन्हें इस बात का आभास होना चाहिए कि जिस देश में सीता हरण के लिए रावण का पुतला हर दशहरे को प्रतीक के रूप में जलाया जाता है उसी हिंदू समाज में बलात्कार भी हो रहे हैं .
- यह अच्छी बात है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राज्य में उद्योगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और उद्योग-धंधों के अनुकूल ढांचा तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं , लेकिन उन्हें यह आभास होना
- इसीलिये ऐसी कविताओं में शब्दों का चयन लाजवाब होना चाहिये और उनकी तरतीब इतनी सुंदर होनी चाहिये कि पाठक एक मोहपाश में बंध जाए और अंत में उसे आभास होना चाहिये कि उसने एक सार्थक रचना पढ़ी है ।
- इसीलिये ऐसी कविताओं में शब्दों का चयन लाजवाब होना चाहिये और उनकी तरतीब इतनी सुंदर होनी चाहिये कि पाठक एक मोहपाश में बंध जाए और अंत में उसे आभास होना चाहिये कि उसने एक सार्थक रचना पढ़ी है ।
- फिलहाल इन आश्वासनों पर यकीन न करने का कोई कारण नहीं , लेकिन केजरीवाल और उनके साथियों को इसका आभास होना चाहिए कि अब उन्हें उन अनेक सवालों से जूझना होगा , जिनसे अभी तक उनका सामना नहीं हुआ।
- दूसरा भाग राजनैतिक आरक्षण जो केवल दस वर्षों के लिए ही जिसका तात्पर्य था , दलित समाज में राजनैतिक चेतना का आभास होना तथा इस राजनैतिक चेतना के माध्यम से संविधान की रक्षा के लिए पूर्ण अधिकारों का ज्ञान होना।