इबादतगाह का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- इबादतगाह में क्यूँ टेकूं मैं घुटने जाकर , तुम्हें फ़रियाद सुनाऊँ तो कुछ बात बने.
- वो इबादतगाह जो आने वाले वक्त में दुनिया के लिये मिसाल बन गया . ....
- नर्सिंग होम का सभागार थोड़ी देर के लिए इबादतगाह में तब्दील हो गया था।
- म सजिद को इबादतगाह भी कहते हैं जो बना है अरबी के इबादा से।
- मां बम्लेश्वरी मंदीर के लिए विख्यात ड़ोगरगढ़ में हिन्दू-मुस्लिम-सिख-इसाई सभी सम्प्रदाय की इबादतगाह है।
- किसी की इबादतगाह खत्म कर देने से उसका धर्म खत्म नहीं हो जाता है।
- इनके ना तो कोई पूजा स्थल होते हैं और ना ही इबादतगाह होते हैं।
- फिर क्यूं भूल जाते हैं कि ईश्वर-अल्लाह की इबादतगाह पर किसी एक का हक नहीं।
- कनीसा- यहूदीयों की इबादतगाह और यह इबरानी ज़बान के सिलवसा लफ़्ज़ का अर्बी तरजमा है।
- यूं भी झूमर कैसा भी हो उसके बग़ैर पेशानी बग़ैर आबिद की इबादतगाह लगती है।