ऐसेट का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- यह पैसा प्रमोटर्स , बैंकों से लोन या ऐसेट बेचकर जुटाया जा सकता है।
- देने में नाकाम रहता है , तब उसका लोन अकाउंट नॉन-परफॉर्मिंग ऐसेट (एनपीए) कहलाता है।
- यह आबादी देश के लिये एक शक्ति , सामर्थ् य या ऐसेट बन जाती।
- पर्सनल वैरिफिकेशन के लिए आपको ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी की किसी ब्रांच में जाना पड़ेगा।
- आपके ऐसेट में से 4 % से ज्यादा पैसा निकालना अच्छा संकेत नही है।
- इंडियन कंपनियों ने कोर ऐसेट बेचने और कर्ज घटाने के लिए यह कवायद की।
- साधारण शब्दों में किसी व्यक्ति की नेट ऐसेट वैल्यू ही उसकी नेटवर्थ होती है।
- म्यूचुअल फंड के शेयर की कीमत नेट ऐसेट वैल्यु या एनएवी ( NAV) कहलाती है।
- स्टडी के मुताबिक , किसी भी संगठन के सबसे बड़े ऐसेट कर्मचारी होते हैं।
- ऐसेट की कुल वैल्यू का 1 फीसदी वैल्थ टैक्स के रूप में देना पड़ता है।