कपोलकल्पित का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- तभी अन्ना हजारे का यह पवित्र मुहिम सफल हो पाएगा अन्यथा यह केवल कपोलकल्पित आन्दोलन ही बनकर रह जाऐगा।
- इसी कारण विविध लेखको ने किए वे उल्लेख एक प्रकार से सही भी हो सकते है या कपोलकल्पित ।
- रामायण तथा उसमे वर्णित पुष्पक विमान आदि को कपोलकल्पित कहने वालो के मुख पर एक और कड़क चमाट ।
- आज के दौर में बहुत से लोगों को यह दोस् ती किंवदंती जैसी या कपोलकल्पित लग सकती है .
- इलेक्ट्रानिक मीडिया ने घंटों कपोलकल्पित सरकारें बनाई और कई ख्याली प्रधानमंत्री देश को लाखों के विज्ञापनों के बीच परोसा .
- पोस्ट अपने आप मे कपोलकल्पित हो सकती है लेकिन इस की संभाव्यता पर शक नहीं किया जा सकता है . .
- नैन्सी लीडर ने 1995 में ज़ेटा टॉक्स नाम से एक इंटरनेट वेबसाइट बनायी और अपने कपोलकल्पित प्रलय का प्रचार करने लगी .
- साधारण बातचीत में वे अपने मन के भावों को छिपाने का प्रयत्न करते थे और उनके लिए कपोलकल्पित कथाएं गढ़ते थे।
- वह तो कपोलकल्पित समीकरणों का हिसाब लगा कर एक मोटी फीस लेकर चंद जवाब हमारे हाथ में थमा देता है !
- लालू के अनुसार पूरी की पूरी यह ' स्टोरी' कपोलकल्पित है और लड़की एक काल्पनिक पात्र! उसका कोई वजूद ही नहीं है।