कमठ का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- कोल , कमठ , बानर ( बंजारे ) व किरात जातियां थीं और कमल पत्र पुष्पों का बहुविध प्रयोग होता था।
- कमठ को ऐसे अज्ञान तप के लिए निषेध शिक्षा देते हुए सेवक द्वारा जलते हुए काष्ठ से नाग-नागिन के जोड़े को निकलवाया।
- उन्होंने देखा नगर के बाहर पंचाग्नि तप में बहुत प्रसिद्धि प्राप्त कमठ नाम का एक तपस्वी धूनी जलाकर तप कर रहा था।
- पाश्र्वनाथ के साथ कई जन्मों तक जन्म मरण के रुप में कमठ की वैर परम्परा , घटना चक्र पूर्वजन्म अथवा पुनर्जन्म को उजागर करता है।
- सेवत दरीन केते गब्बर गनीम रहैं , पन्नग पताल त्यों ही डरन खगेस के कहैं परताप धारा धाँसत त्रासत , कसमसत कमठ पीठि कठिन कलेस के।
- इस क्षेत्र पर तपस्या करते हुए भगवान पार्श्वनाथ के ऊपर कमठ के जीव ने घोर उपसर्ग किया था और उन्हें केवल ज्ञान की प्राप्ति हुई थी।
- पूर्व जन्मों की श्रृंखला में पा र्श्वनाथ पहले भव में ब्राह्मण पुत्र मरुभूति थे तथा उन्हीं के बडे भाई कमठ ने द्वेषवश उनका प्राणान्त कर दिया था।
- पूर्व जन्मों की श्रृंखला में पार्श्वनाथपहले भव में ब्राह्मण पुत्र मरुभूतिथे तथा उन्हीं के बडे भाई कमठ ने द्वेषवशउन पर पत्थर की शिला पटक कर उनका प्राणान्त कर दिया था।
- तपः जीवन में भी कमठ तापस के जीव ने मरकर यक्ष बने मेघमाली ने घनघोर वर्षा कर पार्श्वनाथ परमात्मा की तपस्या भंग करने की कोशिश की , नासिकाग्र तक पानी का छोर पहुँचा।
- उसके बाद वही कमठ का जीव विभिन्न योनियों में जन्म लेकर उनके साथ अपना वैर निकालता रहा , किंतु पार्श्वनाथके जीव ने कभी उसका प्रतिकार नहीं किया और वे प्रत्येक विपत्तियां समता पूर्वक सहन करते रहे।