कल्क का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- चैथाई जल बाकी बचने पर उसमें लगभग 50 ग्राम अर्जुन कल्क तथा 250 ग्राम गाय का घी मिलाकर पकाएं।
- व्रण ( Skin Ulcer ) शोधक कल्क को व्रण पर लगाने से दूषित व्रण भी ठीक हो जाता है
- सब आठों द्रव्यों को 5 - 6 घंटे तक पानी में भिगोकर निकाल लें और पीसकर कल्क बना लें।
- चौथाई जल शेष रहने पर अर्जुन कल्क 50 ग्राम व गाय का घी 259 ग्राम मिलाकर पाक करते हैं ।
- फल के कल्क व स्वरस में क्रमशः 720 और 921 मिलीग्राम प्रति 100 ग्राम में विटामिन सी पाया गया है ।
- · एक खजूर ( गुठली रहित ) को रात भर पानी में भिगोकर रखें , सुबह उसे मसल-पीसकर कल्क बना लें।
- फ़िर जारित पारे को कल्क के साथ सकोरे के सम्पुट में बालू की हांडी में भरकर तीन दिन पाक करें ।
- 17 उदर ( पेट के ) रोग : - सोंठ , हरीतकी , बहेड़ा , आंवला इनको समभाग लेकर कल्क बना लें।
- इस मौके पर भोजन में तिल , जौ, चावल से बनी रोटी सब्जी में आंवला की चटनी और पेयजल में औषधीय कल्क दिया जाएगा।
- भल्लाताकाद्य तेल - भिलवा , बडी कटेरी तथा अनार के फल का छिलका तीनों को समान मात्रा मे लेकर 250 ग्राम कल्क बना लें।