कानूनविद् का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- प्रख्यात कानूनविद् राम जेठमलानी के कहने पर मैं जयप्रकाश नारायण के इंदिरा गाँधी के खिलाफ चलाए गए जनता आंदोलन में शरीक हो गया।
- भारत में जन्मे अमरीका के बड़े वाले कानूनविद् श्रीकांत ' श्री' श्रीनिवासन 'अमरीका की दूसरी सबसे बड़ी अदालत' में फेडरल जज नियुक्त किए गए हैं।
- अमेरिका में भारतीय मूल के मशहूर कानूनविद् श्रीकांत श्रीनिवासन की देश की दूसरी सर्वोच्च अदालत में बतौर न्यायाधीश नियुक्ति की पुष्टि हो गई है।
- हरियाणा का महिला आयोग , कानूनविद् तो इस पक्ष में नजर आए लेकिन मेंडिकल एक् सपर्ट्स इस प्रस्ताव को सिरे से नकार रहे हैं।
- हरियाणा का महिला आयोग , कानूनविद् तो इस पक्ष में नजर आए लेकिन मेंडिकल एक् सपर्ट्स इस प्रस्ताव को सिरे से नकार रहे हैं।
- वे पहले तो वकील बने और अन्ततः एक कानूनविद् के रूप में स्थापित हो कर मुम्बई के कानूनी हलकों के शिखर पुरुषों में स्थापित हुए।
- एक चाटर्ड एकाउंटेन्ट केवल लेखाकंन के क्षेत्र में कार्य कर सकता है , जबकि एक कानूनविद् ( एडवोकेट ) का कार्य क्षेत्र असीमित होता है .
- इसके अलावा विभिन्न देशों के न्यायविद् व कानूनविद् लखनऊ भ्रमण पर भी निकलेंगे एवं लखनऊ की ऐतिहासिक विरासत व गंगा-जमुनी तहजीब को नजदीक से अनुभव करेंगे।
- कानूनविद् कहते हैं कि छह दशक से चली आ रही यह वह नसीहत है , जो सिर्फ कानून की किताबों और अदालत के फैसलों तक सीमित है।
- मैं तो चाहूंगा कि विद्वान कानूनविद् कोई ऐसी प्रणाली सुझाएं और विकसित करें जिससे इस प्रकार के सन्देह से परे मामले अनावश्यक विलम्ब का शिकार न बनें।