किलेबन्दी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- सी . सी. स्तम्भ भी तैयार किए जा रहे है किलेबन्दी की खिसकी हुई दीवार कोठीक करते हुए, बरहानपुर के पुराने किले के बुर्ज के गिरे हुए भाग की मरम्मततथा चिनाई की नयी नींव का कार्य आरम्भ किया जा रहा है.
- मार्क्स इस बात को लेकर बहुत चिन्तित थे कि कम्यून वाले अपने को महज़ बचाव ही बचाव तक सीमित रखकर बेशकीमती समय गँवा रहे हैं और वर्साय वालों को अपने सैन्यबल की किलेबन्दी कर लेने का मौक़ा दे रहे हैं।
- कई विवादों ने जन्म लिया और कई तो अजन्में ही कालकवलित हो गये किन्तु समय ने संयम की सीमा में रहकर इस तरह किलेबन्दी की कि धुरधुराती रेत सा समय हाथ से फिसलता रहा और हमें पता ही नहीं चला ।
- इतिहास की बात करें तो 10 वीं- 11 वीं सदी में जब पश्चिमोत्तर प्रान्त में आक्रमण पर आक्रमण हो रहे थे , तब हम वहाँ किलेबन्दी करने के बजाय खजुराहो में अन्तिम कुछ मन्दिरों के नींव रखने में व्यस्त थे .
- लेकिन जिस व्यक्ति ने इस मोह और आतंक के विरुद्ध विद्रोह किया था वह समूची किलेबन्दी को तोड़कर बाहर जा निकला और छापामार युद्ध चलाने के लिए अँधेरी घाटियों , गोल टीलों और घने पेड़ों के इलाके में जाकर छिप गया ।
- इसका कारण खोजते हुए डॉ . झुनझुनवाला शंकर द्वारा प्रतिपादित सिद्धान्त “ ब्रह्म सत्य , जगत मिथ्या ” तक पहुँचे कि इस विचार ने हमारी “ मानसिकता ” को बदल दिया था और हम अपने पश्चिमोत्तर प्रान्त पर किलेबन्दी नहीं कर सकें।
- मह्त्वाकाँक्षाएं ख़राब नहीं होतीं लेकिन एक शर्मनाक हालत में मंडल शक्तियों के बीच सांप्रदायीकरण , और जातियों की किलेबन्दी के चलते 2009 तक इन ताकतों की हार हो चुकी थी और हिंदुत्व का विषाक्त फन देश को डँसने के लिये तैयार खड़ा था।
- तब , गुप्त रूप से वे एक दूसरे को बताते हैं : “ आह ! अगर इस किलेबन्दी की घोषणा कर दी गई होती ... ” वे अपना वाक्य पूरा नहीं करते : “ हमें त्यागो मत , छोड़कर न जाओ हमें . ”
- मार्क्स ने कम्यून के प्रमुख नेताओं - फ्रांकेल और वाल्यां को आगाह किया कि पेरिस को घेरने के लिए थियेर और प्रशियाइयों के बीच सौदेबाज़ी हो सकती है , अतः प्रशियाई लश्करों को पीछे धकेलने के लिए मोंतमार्त्र पहाड़ी की उत्तरी पाख की किलेबन्दी कर लेनी चाहिये।
- यही कारण है कि जब देश के पश्चिमोत्तर प्रान्त पर आक्रमण पर आक्रमण हो रहे थे , तब हम वहाँ किलेबन्दी करने के बजाय खजुराहो तथा देश के अन्य भागों में मन्दिरों की दीवारों पर बड़े-बड़े वक्षस्थलों तथा नितम्बों वाली नारी देह की प्रतिमायें गढ़ने में व्यस्त थे।