कृषि करना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- श्रम की लम्बी प्रक्रिया में इन्सान ने शिकार करने के पत्थर के सामान्य औजारों से आगे बढ़कर तीर - धनुष जैसे थोड़े जटिल औजारों को बनाना व इस्तेमाल करना सीखा , फिर आग की खोज की व उसका उपयोग करना सीखा , पहिए का आविष्कार किया , कृषि करना शुरू किया तथा पशु - पालन व पशुओं से काम करना शुरू किया।
- भारत के वनों के अन्दर और उनके आसपास के 1 लाख 73 हजार गावों में लगभग 25 करोड़ लोग रहते हैं , जिनकी वनों में वनोपज को संग्रह करना , वनोपज को बेचना , वनभूमि पर कृषि करना , वृक्षारोपण , पशुपालन , लघु खनिज निकालना , वनोत्पादों से सामान बनाना , मछली पकड़ना , निर्माण कार्य एवं आग बुझाना आदि स्वरोजगारी आजीविका जुड़ी हुई है।
- क्या इससे यह सिद्ध नहीं होता कि कृषि करना और अस्त्रादि धारण करना कट्टर ब्राह्मणपने के लक्षण हैं , न कि हीनता के ? इस आख्यान से यह भी स्पष्ट हैं कि दान लेना प्रभृति अगतिक गति हैं , और काल पाकर याचक ब्राह्मण अयाचक और अयाचक ब्राह्मण याचक हो सकते हैं और इसी प्रकार अयाचक और याचक ब्राह्मणों के पृथक्-पृथक् दल बनते और घटते-बढ़ते जाते हैं।
- महाराजा पृथु ने धरा को पुत्री माना तब से यह भूमि पृथ्बी कही जाती है , धरती के वे प्रथम नरेश थे जिनका राजतिलक ऋषियों ने बिधि पुर्बक किया मनुष्य को कृषि करना जीवन जीने के तौर तरीके, नगर, ग्राम आदि बसाकर बर्तमान संस्कृति अवं सभ्यता का निर्माण किया, जीवन भोग के लिए नहीं आराधना के लिए है, उन आदि शासक का जिन्होंने सर्व प्रथम हमें एक सामाजिक ढाचे में करके सभ्य बनाया आज आवस्यकता है की उस महापुरुष महाराजा पृथु को हम याद कर अपने इतिहास को बनाये रखे.
- महाराजा पृथु ने धरा को पुत्री माना तब से यह भूमि पृथ्बी कही जाती है , धरती के वे प्रथम नरेश थे जिनका राजतिलक ऋषियों ने बिधि पुर्बक किया मनुष्य को कृषि करना जीवन जीने के तौर तरीके , नगर , ग्राम आदि बसाकर बर्तमान संस्कृति अवं सभ्यता का निर्माण किया , जीवन भोग के लिए नहीं आराधना के लिए है , उन आदि शासक का जिन्होंने सर्व प्रथम हमें एक सामाजिक ढाचे में करके सभ्य बनाया आज आवस्यकता है की उस महापुरुष महाराजा पृथु को हम याद कर अपने इतिहास को बनाये रखे .