×

क्षणिकता का अर्थ

क्षणिकता अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. हे सर्वशक्तिमान पिता , हम पर यह अनुग्रह कर कि हम जीवन की क्षणिकता को समझते हुए अपना जीवन हर क्षण में ऐसा जिंए कि उससे आपकी गवाही और अनुग्रह पूर्ण आशीष परिलक्षित हो।
  2. उसके पीछे सोच ये है कि इन्टरनेट का माध्यम लिखने वाले को एक क़िस्म की क्षणिकता , अधीरता , बेतरतीबी , फ़ौरीपन , परिवर्तनशीलता और पाठक को अरझाये रखने की बेचैनी से प्रेरित रहता है।
  3. जीवन की क्षणभंगुरता , यौवन की क्षणिकता तथा मृत्यु की अवश्यंभाविता का बोध हो जाने पर जो मनुष्य कामासक्त होता हैं , उसकी बुद्धि को लोहे से निर्मित मानकर सर्वार्थसिद्ध वहां से भी लौट आते हैं।
  4. 1936 के अपने एक पत्र में मैथिलीशरणजी ने प्रसाद को जो लिखा है , उससे इसकी एक झलक मिल सकती है- 'मुझे अपने साहित्यिक जीवन की क्षणिकता पर न कोई आह थी न औरों की बहुकालीनता पर डाह।
  5. किसी के अच्छे कार्य की सच्चे मन से सराहना करना और स्वार्थ सिद्धी के लिये चापलूसी करने के बीच एक बहुत बारीक लकीर होती है , लकीर के इसी तरफ सतता बरकरार रहती है और दूसरी तरफ क्षणिकता.
  6. अब यह बोध कैसे बना रहे ? जब हम घटनाओं की अस्थिरता और क्षणिकता के प्रति जागरूक होने लगें , संसार में हम एक दिन आए हैं और एक दिन चले जाएँगे-उस सत्य के प्रति चेतन होने लगें।
  7. क्षणिकता का बोध रहे तो जाने-अनजाने हो रहे कितने ही पाप करने से हम बच जायेंगे … संचय का मोह नहीं रहेगा और संचय की मंशा से किये गए समस्त तिकड़म से भी हम निजात पा जायेंगे जीवन रहते ही . … नहीं ?
  8. भक्ति की कथा में जो लीला है , उसे ये संत क्षणिकता बोध की तरह पकड़ते हैं वे दिखाते हैं कि वर्चस्वी वर्गों की तमाम संपदा कैसे ‘पानी के बुलबुले' की तरह पर ‘परभात के तारे' की तरह जल्द ही मिट या छिप जाने वाली है.
  9. भक्ति की कथा में जो लीला है , उसे ये संत क्षणिकता बोध की तरह पकड़ते हैं वे दिखाते हैं कि वर्चस्वी वर्गों की तमाम संपदा कैसे ‘ पानी के बुलबुले ' की तरह पर ‘ परभात के तारे ' की तरह जल्द ही मिट या छिप जाने वाली है .
  10. आप जब नागार्जुन की कविता में मनुष्य की जिजीविषा और बुनियादी रोमान का हवाला देते हैं तो मेरे सरीखे पाठक के लिए वह सबकुछ इसलिए मायने रखता है कि कवि अपनी समसामयिकता और तात्कालिकता , स्थितियों-प्रसंगों की समयबध्दता , क्षणिकता , क्षणभगुंरता , क्षुद्रता और साधारणता से गुज़रते हुए ही वहां तक पहुंच रहा है।
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.