खून करना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- हिेसा का अर्थ केवल किसी का खून करना ही नहीं है किसी के अधिकारों की हत्या , किसी की इच्छाओं की हत्या . और भी बहुत कुछ आता है।
- जातिवाद के नाम पर क्यों फैलाते हो आग ? क्षेत्रीयता का क्यों अलापते हो राग ? छोड़ दो इंसानियत का खून करना मानवता को तो रहने दो बेदाग़ .
- रंग उसका गोरा , बदन हर जगह सुडौल , नाजुक हांथ-पांव की तरफ खयाल करने से यही जाहिर होता था कि इसे एक फूल से मारना खून करना है।
- इससे पहले भी धानाभाव के कारण उनके कर्म और सिध्दांतों में कई बार संग्राम हो चुका था , और प्रत्येक अवसर पर उन्हें सिध्दांतों ही का खून करना पड़ा था।
- हालांकि मैं भी प्रगतिशीलता की सोहबत में रहता हूँ शब्दों से खेलना , विचारों का खून करना थोड़ा-बहुत मुझे भी आता है लेकिन मैं ये छुरे छोड़कर हाथ धो चुका हूँ पुनः नहीं उठाऊँगा।
- उदहारण : - चोरी करना छोटी गलती है इसके लिए समझा देना ठीक है मगर किसी का खून करना गुनाह माना जायेगा , इस आधार पर तो मुलजिम को मौत के घाट ही उतार देना चाहि ए.
- किसी नालायक के लिए लायक के साथ बुराई करना , किसी अधर्मी के लिए धर्मी का खून करना , किसी बेईमान के लिए ईमान का सत्यानाश करना और किसी अविश्वासी के लिए विश्वासघात करना शेरअलीखां का काम नहीं है।
- उदाहरण के लिए , किसी का खून करना , दूसरों से लाभ उठाना , दूसरों के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप करना , दूसरों की पीठ पीछे बुराई करना , दूसरों के साथ अभद्र व्यवहार करना , आदि सभी कर्म उत्पन्न करते हैं।
- लड़ाई में मैंने जो दृश्य अपनी आंखों से देखे और जिन हालात में मुझे जिन्दगी बसर करनी पड़ी और मुझे अपनी इन्सानियत का जितना खून करना पड़ा उससे इस पेशे से मुझे नफ़रत हो गई और मैं पेंशन लेकर यहां चला आया ।
- लड़ाई में मैंने जो दृश्य अपनी आंखों से देखे और जिन हालात में मुझे जिन्दगी बसर करनी पड़ी और मुझे अपनी इन्सानियत का जितना खून करना पड़ा उससे इस पेशे से मुझे नफ़रत हो गई और मैं पेंशन लेकर यहां चला आया ।