गजी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- छोटे अर्ज की टूल के दो पाट तो जोड लिये गये , मगर अभी सफेद गजी क़ा निशान ब्योंतने की किसी की हिम्मत न पडती थी।
- रहता होता तो इतने दिनों के बाद आयी-दद्दू मुझसे इस तरह फटा-फटा रहता ? जाने कब बाईस गजी थप्पड़ मार बैठे, चलो, बड़ी दी, अब बाहर नहीं, चलो अन्दर चल कर ही बैठें।
- उदय प्रकाश की एक कबीराना कविता है- हम हैं ताना हम हैं बाना हमीं चदरिया , हमीं जुलाहे , हमीं गजी हम थाना नाद हमीं , अनुनाद हमीं , निःशब्द हमीं गम्भीरा
- प्राचीन एतिहासिक ग्रंथों के अनुसार , ईस्वी 230 में , वु राज्य के राजा सुन छ्वान ने अपनी सेनापति वी वन और जु गजी को 10 हजार नौ सैनिकों को लेकर समुद्र पार थाईवान में भेजा ।
- सूरदासजी यद्यपि विशुद्ध भक्तकवि थे- विनय , भक्ति और दासवृत्ति ही उनके अभीष्ट लेखकीय विषय थे, परंतु ब्रज की मस्ती भी उनके पदों में जहां-तहां बोल ही पड़ती है, जैसे- 'श्याम पिबइया घी कौ' अथवा 'गजी फटी और पौ'।
- जब मेरेहज़ारों भाई जेल में पड़े हुए हैं , उन्हें गजी गाढ़ा तक पहनने को मयस्सरनहीं तो मेरी गैरत गवारा नहीं करती कि मैं मीठे लुकमे उड़ाऊँ और चिकन केकुर्त्ते पहनूँ, जिनकी कलाइयों और मुड्ढों पर सोज़कारी की गयी हो.
- जब मेरे हजारों भाई जेल में पड़े हुए हैं , उन्हें गजी का गाढ़ा तक पहनने को मयस्सर नहीं तो मेरी ग़ैरत गवारा नहीं करती कि मैं मीठे लुकमें उड़ाऊँ और चिकन के कुर्त्ते पहनूँ , जिनकी कलाइयों और मुड्ढों पर सीजनकारी की गयी हो।
- मैं अपनी छोटी सी तूती ले उतरा हूं नगाड़ों के कोलाहल के बीच तूती को अपनी आवाज को अन्जाम देने के लिये आकार या लम्बाई नहीं वरन चाहिये होती है बजाने वाले की गज़ भर की छाती और उसके दो गजी फेंफड़ों में बन्द गर्म हवा।
- कमर में दो गजी मारकीन की लुंगी बाँधे , कोरे मारकीन का ही दूसरा टुकड़ा दरवेशों की तरह अपने सिर पर लपेटे , अपनी लंबी-तड़ंगी काया के साथ वह , शेष लोगों के लिए निषिद्ध , अपने क्षेत्र में चलता-फिरता या दूर से अपनी ज़रूरत की चीज़ें माँग लिया करता।
- बैलों को सानी-पानी मामू साहब खुद दे दे्ते , गोबर दूसरे उठा ले जाते , युवती से बिगड़ते क्यों कर ? वहाँ तो अब प्रेम उदय हो चुका था ! होली में उसे प्रथानुसार एक साड़ी दी , मगर अबकी गजी की साडी़ न थ ी , खूबसूरत सी सवा दो रूपए की चुंदरी थी।