गति अवरोधक का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- इनमें एक बड़े से खम्भे या मीनार के ऊपरी भाग में एक गुल्लीनुमा सिलिंडर ( रोटर) होता है जिसमें गियर बक्सा, धीमी गति का साफ्ट, तेज गति का साफ्ट, जनरेटर, नियंत्रक और गति अवरोधक आदि होते हैं।
- रामकृष्ण मंदिर के पास गति अवरोधक को पार करने के लिए जैसे ही लूना को चढ़ाया , रोड ब्रेकर ऊँचा होने के कारण लूना के पहिया ऊपर उठ गया और पीछे बैठे सांधी जी धड़ाम से गिर पड़े ।
- दिल्ली में एक बार तो उच्च न्यायालय ने सभी गति अवरोधक हटवा दिये थे कि अगर बनाना ही है तो मानकानुसार बनाओ पर ठेकेदार व अफ़सर मिलकर स्पीड-ब्रेकर की चौड़ाई कम रखते हैं और बाक़ी माल पचा जाते हैं .
- इनमें एक बड़े से खम्भे या मीनार के ऊपरी भाग में एक गुल्लीनुमा सिलिंडर ( रोटर ) होता है जिसमें गियर बक्सा , धीमी गति का साफ्ट , तेज गति का साफ्ट , जनरेटर , नियंत्रक और गति अवरोधक आदि होते हैं।
- सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक उदयलाल शर्मा व अयूब मोहम्मद ने बताया कि फरवरी में मुख्यमंत्री के आगमन के समय इस मार्ग पर बने गति अवरोधक हटा दिए गए थे , जिसके कारण अब दिनभर तेज गति से वाहन गुजरते है, जिससे हर समय दुर्घटना की आशंका रहती है।
- वे यह भी जानते हैं कि व्यवस्था में कोई काम कराना हो या उसका अंग बनना हो तो बीच में इतने गति अवरोधक आते हैं कि उन्हें पार करने के लिए उन तत्वों की शरण में जान पड़ता है जहां मानवीयता तथा मानव मूल्यों का कोई महत्व नहीं होता है।
- महासचिव धर्मेंद्रकुमार रविकुल ने पत्र में फेज टू , अस्पताल, सुभाष सर्किल, शनि मंदिर, चारभुजा में गति अवरोधक लगाने, सड़क के मध्य में सोलर चलित लाइट सूचक, सड़क पर रोशनी के लिए समुचित स्ट्रीट लाइट, संकेतात्मक पट्टियां लगाने, पैदल यात्रियों को लिए जेब्रा पट्टियों को प्रदर्शित करने की मांग की है।
- सायकिल पर पूरे जोर से पैडल मार मार कर दोस्त के घर जा रहा था , किन्हीं ख्यालों में उन्मुक्त था मन और पैर पैडलों को गति दिए जा रहे थे और तभी एक गति अवरोधक आया , जोर से आगे वाली ब्रेक लगाई … हम कहाँ और साईकिल कहाँ …
- अब केंद्र सरकार को आर्थिक रूप से पिछड़े राज्यों द्वारा इस तरह की विकास परक क्षमता के साथ आगे बढ़ने पर उनके लिए विशेष प्रोत्साहन के बारे में सोचना चाहिए जिससे ये राज्य भी देश की आर्थिक प्रगति में गति अवरोधक बनने के स्थान पर विकास के राजमार्ग बन सकें .
- इस अवस्था में पवन चक्की के नियंत्रक का कार्य बढ़ जाता है , जिसे तेज हवा में गति अवरोधक का प्रयोग करके चक्की को कम गति से घुमाना होता है और मंद प्रवाह की अवस्था में पंखों को इस प्रकार व्यवस्थित करना होता है ताकि वायु दबाब को सही प्रकार से प्रयोग करके अधिकाधिक विद्युत उत्पादन किया जा सके।