ग्राम परिषद का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- हैरत की बात है कि इस गांव के निवासियों ने संयंत्र की स्थापना के लिए अपनी सहमति दे दी थी और ग्राम परिषद की बैठक में अधिकारिय ो ं को आमंत्रित भी किया था ताकि पूरी प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा सके , लेकिन कुछ आतंकी तत्वों ने यह हमला कर दिया था।
- नागा समाज में महिलाओं को बहुत सम्मान देते है | यहॉं ग्राम परिषद में भी बडी संख्या मे महिलाएँ है जो आर्थिक रूप से सशक्त है और निर्णय में भागीदार भी हैं | वे खेती किसानी में लगी हुई है | अपने बच्चों को पाल रही हैं और हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ हैं , यद्यपि समाज पितृसत्तात्मक है |
- इन अधिकारों के तहत ' गाँव बूढ़ा' ग्राम परिषद की सहमति से अपराधों का निपटारा अपने स्तर पर ही कर सकता है लेकिन उनसे जब यह पूछा गया कि क्या इन अधिकारों के तहत किसी को कैद करने या पिंजरे में डालने का अधिकार भी है तो उन्होंने कहा कि “ऐसा अधिकार नहीं है लेकिन मुझे ऐसी सजा दिए जाने की कोई सूचना नहीं है.”