चेहरा मोहरा का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- पतलों को मैने देखा है कि चेहरा मोहरा कैसा भी हो जब भी घर से निकलेंगे , पूरा सज धज कर कि शायद सुन्दर दिखने लगें .
- फिलहाल नजर पाकिस्तान में 11 मई को होने वाले चुनावों के नतीजों पर रहेगी ताकि पता चले कि वहां सरकार का चेहरा मोहरा कितना बदलता है .
- विवेक पहले भी अपूर्व की शूटआउट में माफिया डॉन की दमदार भूमिका कर चुके हैं लेकिन उनका चेहरा मोहरा तुर्की कमांडो के पात्र में रच बस गया है।
- उसका दावा था कि यह मिश्रण उसे प्लास्टिक सर्जरी के सालों की तुलना में बहुत जल्द ही फिर से उसका जवान और बढ़िया चेहरा मोहरा लौटा सकता है .
- दस साल से अधिक के अपने अध्यक्षीय सफर के उपरांत अब श्रीमति सोनिया गांधी ने कांग्रेस और कांग्रेसनीत संप्रग सरकार का चेहरा मोहरा बदलने की ठान ही ली है।
- बल्कि हमारे यहाँ पश्चिम की भी उन्हीं प्रसिद्ध महिलाओं को ज्यादा खूबसूरत माना जाता है जिनका चेहरा मोहरा कुछ कुछ भारतीय होता है जैसे पेनेलॉप क्रूज सलमा हयाक आदि।
- न हाथ में लगाम होगी न रकाब मे पैर खेल नहीं उस पर गद्दी गाँठना दुलत्ती झाड़ेगी और ज़मीन पर पटक देगी बिगाड़ कर रख देगी सारा चेहरा मोहरा
- न हाथ में लगाम होगी न रकाब में पांव खेल नहीं है उस पर गद्दी गांठना दुलत्ती झाड़ेगी और जमीन पर पटक देगी बिगाड़ कर रख देगी सारा चेहरा मोहरा
- रामा उन दिनों टीवी चैनल ज़ूम का चेहरा मोहरा ठीक करने में लगे हुए थे , और जिस फिल्म पर वो काम कर रहे थे, उसके शुरू होने में अभी देर थी.
- पश्चिम चेहरा मोहरा और अमेरिका पासपोर्ट धारी होने के कारण हेडली लंबे समय तक बचते रहे जबकि जांचकर्ताओं का कहना है कि वो चमरपंथी संगठनों के लिए 2000 से काम कर रहे थे।