चेहलुम का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- दसवीं मोहर्रम की घटना , इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का आंदोलन , उनका चेहलुम और अन्य धार्मिक अवसर इस्लामी इतिहास का वह महत्वपूर्ण मोड़ हैं जहां सत्य और असत्य का अंतर खुलकर सामने आ जाता है।
- फ़ाउन्डेशन के विक्टोरिया स्ट्रीट स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष साबिर अब्बास एडवोकेट ने कहा कि चेहलुम के दिन हुए लाठी चार्ज में औरतों , बच्चों व अज़ादारों को काफ़ी चोटें आई हैं।
- चेहलुम के दिन , पैग़म्बरे इस्लाम ( स ) के साथी जाबिर इब्ने अब्दुल्लाह अन्सारी फ़ुरात नदी के किनारे गए , स्नान किया और स्वँम को पविज करके इमाम हुसैन ( अ ) की क़ब्र के दर्शन को पहुँचे।
- प्रतिवर्ष २८ … रविवार , 15 जनवरी 2012 02:17 इमाम हुसैन का चेहलुम २० सफर सन् ६१ हिजरी कमरी, वह दिन है जिस दिन हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके वफादार साथियों को कर्बला में शहीद हुए चालिस दिन हुआ था।
- बग़दाद से हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण पश्चिमी बग़दाद में एक इमाम बारगाह के निकट पहला कार बम विस्फोट हुआ जिसमें इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चेहलुम के उपलक्ष्य में शोक मना रहे दस लोग शहीद और 30 अन्य घायल हो गए।
- अब तो जापानी बच्चे भी तिलावत करने लगे हैं मरहूम सय्यद गुलाम पंजतन इब्ने काजिम हुसैन का चेहलुम परसों यानी पीर 16 जनवरी को करारी शरीफाबाद में मरहूम सय्यद गुलाम पंजतन के चेहलुम की मजलिस होगी जिसमें मौलाना सय्यद हसनैन रिज़वी करारवी खिताबत फ़रमाएंगे .
- अब तो जापानी बच्चे भी तिलावत करने लगे हैं मरहूम सय्यद गुलाम पंजतन इब्ने काजिम हुसैन का चेहलुम परसों यानी पीर 16 जनवरी को करारी शरीफाबाद में मरहूम सय्यद गुलाम पंजतन के चेहलुम की मजलिस होगी जिसमें मौलाना सय्यद हसनैन रिज़वी करारवी खिताबत फ़रमाएंगे .
- दारुल उलूम इस्हाकिया के प्रवक्ता मोहम्मद अयूब ने बताया कि उर्से चेहलुम में उत्तर प्रदेश , गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और राजस्थान सहित अन्य रा'यों के उलेमा, दरगाहों के स'जादानशीन और इस्लामी विद्वानों ने शरीक होकर मुफ्त-ए आजम को खिराजे अकीदत पेश की।
- दोस्त फ़ाउंडेशन के चेयरमैन हसन इमाम सख्त लहजे में इस फ़ैसले का विरोध करते हुए कहते हैं कि चेहलुम पर खाना खिलाना तो सवाब का काम है और इस तरह के आयोजनों से लोगों में अपनी रिवायतों के प्रति दिलचस्पी भी बनी रहती है।
- दोस्त फ़ाउंडेशन के चेयरमैन हसन इमाम सख्त लहजे में इस फ़ैसले का विरोध करते हुए कहते हैं कि चेहलुम पर खाना खिलाना तो सवाब का काम है और इस तरह के आयोजनों से लोगों में अपनी रिवायतों के प्रति दिलचस्पी भी बनी रहती है।