छटपटाना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- मिलन - आकाश का डगमगाना , पानी का छटपटाना , समय का खनखनाना , प्रकृति का मानवीकरन कविता के मर्म के साथ साथ अपनी उद्दात्तता , अपने शिखर पर है |
- उनका दर्द उनका छटपटाना जब याद आता है तो मन मे ये इच्छा और बलवती हो जाती है कि इलाज के बिना अब कोई माँ अपने बच्चों से न रूठे ।
- ( १ ) घोषणापत्र किसी नागवार गुज़रती चीज पर मेरा तड़प कर चौंक जाना , उबल कर फट पड़ना या दर्द से छटपटाना कमज़ोरी नहीं है मैं जिंदा हूं इसका घोषणापत्र है
- अब देखने वाली बात ये है कि यह वर्ग कब तक शोषण की चक्की में पिसते रहने और मर-मर कर जीने की विवशता से मुक्त होने के लिये कब छटपटाना शुरू करता है ?
- इसे कहते हैं मुहं में पानी ला देने वाली पोस्ट . ..मिर्च का मैं भी घनघोर प्रेमी हूँ और विदेश प्रवास के दौरान इसी के वियोग में छटपटाना पढता है...आपके यहाँ का (याने पिट्सबर्ग )ताज इंडियन रेसतोरेंट भी इस मायने में फिसड्डी है....
- नत्था की पत्नी का एक आम भारतीय पत्नी की तरह गरियाना , नत्था का यह कहना कि भाई तुम ही कर लो आत्महत्या और बड़े भाई का छटपटाना कि जाने नत्था कब देगा अपनी जान - फिल्म को असल जिंदगी से जोड़ता है।
- सेठ की उत्सुकता का ठिकाना न था और वह तो इंतजार ही कर कहा था कि कब इस कली चूने की इनके उदर में प्रतिक्रिया हो और वे खून की उल्टियां करते हुये जमीन पर पड़े तड़पड़ना व छटपटाना शुरु कर दें।
- जरूरी नहीं है , कतई जरूरी नहीं है इसका सही ढंग से पढ़ा जाना, जितना ज़रूरी है किसी नागवार गुजरती चीज़ पर मेरा तड़प कर चौंक जाना उबलकर फट पड़ना या दर्द से छटपटाना आदमी हूं और जिंदा हूं, यह सारे संसार को बताना!
- जरूरी नहीं है , कतई जरूरी नहीं है इसका सही ढंग से पढ़ा जाना, जितना ज़रूरी है किसी नागवार गुजरती चीज़ पर मेरा तड़प कर चौंक जाना उबलकर फट पड़ना या दर्द से छटपटाना आदमी हूं और जिंदा हूं, यह सारे संसार को बताना!
- न ही सरक जाने पर बोझ के- मेरे सहारे का इंतजार करना तुम , दर्द से छटपटाना मगर भूलकर भी कराहना मत न ही गढ्डों के बीच झाँकती अपनी आँखों को नमकीन पानी से नहलाना मैं भी , नहीं सहला पाऊँगा तुम्हारी पीठ मुझे माफ करना।