×

छिन जाना का अर्थ

छिन जाना अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. कदम - कदम पर मुकाबला , कड़ा मुकाबला , गला काट स्पर्धा , दूसरे को धक्का देकर या उसके ऊपर से होकर आगे निकलने की अंधी दौड़ , अपेक्षा के अनुसार अवसर न मिलना , मिला अवसर छिन जाना , इससे उपजी निराशा , दुराशा और हताशा।
  2. रोज़ी कम हो जाना , उम्र घट जाना , शारीरिक कमजोरी आना , सेहत खराब रहना , इबादतों से महरुम हो जाना , लोगो की नजर में ज़लील होना , नेमतों का छिन जाना , लाइलाज बीमारिया होना , चेहरे से ईमान का नूर निकल जाने से चेहरा बेरौनक हो जाना।
  3. साठ साल से देश आजाद है , लोकतंत्र है, संविधान आम आदमी के साथ खड़ा है पर आजादी, लोकतंत्र और संविधान का किसी भी रूप में कमजोर होना या छिन जाना हमारे मन में वह जज्बा पैदा नहीं करता जिसको लेकर हमारे पुरखों ने आजादी, लोकतंत्र एवं संविधान के लिए अपनी जिंदगी को खपाया था।
  4. एक दूसरे विद्धान व विधि-विशेषज्ञ श्री हरबंस दीक्षित ने भी सरल ढंग से शायराना लहजे में कह दिया कि तालीम व तहजीब ज् यादा मायने नहीं रखती , मायने रखती है तो आपकी ‘ नीयत ' ।कानून के धारको को यह हमेशा ध् यान रखना चाहिये कि जब भी वे कानून का बेजां इस् तेमाल करेंगें तो उन अधिकारों का छिन जाना निश्चित है।
  5. बहन का संध्या होते ही कायापलट , फिर उसका आधी रात बीत जाने पर भारी पैरों से लौटना , विशाल शरीर वाली विमाता का जंगली बिल्ली की तरह हल्के पैरों से बिछौने से उछल कर उतर आना , बहन के शिथिल हाथों से बटुए का छिन जाना और उसका भाई के मस्तक पर मुख रख कर स्तब्ध भाव से पडे रहना आदि क्रम ज्यों के त्यों चलते रहे।
  6. मैं इस बात से पूरी तरह असहमत हूँ कि कोई यदि अपने “ कम्फर्ट ज़ोन ” में रह रहा हो , उसके लिए कुछ ( चाहे या अनचाहे ) कोम्प्रमाईज़ेज़ भी कर रहा हो - तो उससे शिकायत करने का , या दुखी होने का , या वह जो भी पोजिटिव करना चाहे ( जैसे लेखन ) वह करने का अधिकार छिन जाना चाहिए | पूरी तरह असहमत |
  7. ( (( इसका मक़सद तान व तन्ज़ नहीं है बल्कि इसका मक़सद यह है के मौत का ताल्लुक़ क़ज़ा व क़द्रे इलाही से है लेहाज़ा इस पर सब्र करना इन्सान का फ़रीज़ा है लेकिन माल का छिन जाना ज़ुल्म व सितम और ग़ज़ब व नहब का नतीजा होता है लेहाज़ा इस पर सुकूत इख़्तेयार करना और सुकून से सो जाना किसी क़ीमत पर मुनासिब नहीं है और यह इन्सानी ग़ैरत व शराफ़त के खि़लाफ़ है लेहाज़ा इन्सान को इस नुक्ते की तरफ़ मुतवज्जेह रहना चाहिये )))
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.