ज़रीआ का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- फिर बार बार निगाहे ज़ेल और दरमान्दा होकर तेरी तरफ़ लौट आएँगे और करीब के आसमान को चराग़ों से आरास्ता कर रखा है और हमने उनको शैतान के मरने का ज़रीआ भी बना दिया है और हम ने उनके लिए दोज़ख का अज़ाब भी तैयार कर रखा है . ”
- खिलाफ़त शिकम पुरी का ज़रीआ और सरमाया अन्दोज़ी का वसीला बन कर रह गई है लिहाज़ा वह भी उन के क़त्ल के लिये ज़मीन हमवार करने में किसी से पीछे न थे , बल्कि उन्हीं खुतूत व पैग़ामात की बिना पर कूफ़ा , बसरा , और मिस्र के लोग मदीने में आ जम्अ हुए थे।
- ज़कातः- यअनी हर बा इसतिताअत ( प्रत्येक समर्थ भ्यक्ति ) अपने माल ( धन ) में से एक मुक़र्ररा मिक़्दार ( निर्धारित मात्रा ) साल बसाल ( प्रत्येक वर्ष ) उन लोगों को दे कि जो वसाइले हयात ( जैविक साधनों ) से बिलकुल महरुम ( पुर्णतया वंचित ) या साल भर के आज़ूका ( जीविका ) का कोई ज़रीआ ( साधन ) न रखते हों।
- हवा का बुत अल्लाह दोज़ख का पेट पत्थरों से भर रहा है , ख़ुद साख्ता उम्मी मुहम्मद कुरआन का पेट इन मोह्मिल आयातों से भर रहे हैं , मुस्लमान हवाई बुत अपने अल्लाह का पेट इन बकवासी आयातों की इबादत से भर रहा है , आलिमाने दीन और मुतल्लिक़ीन दीन बराए ज़रीआ मआश अपना पेट इस्लाम से भर रहे है , नव जवानों ने जेहादी राह पकड़ी है , कमजोरों को इस्लाम ने खैराती रिज़्क़ बख्शा है।
- चूंकि इन की वजह से इस में गुमराही , कजी , शुब्हात और ग़लत सलत तावीलात दाख़िल हो गए हैं , तो जब हमें कोई ऐसा ज़रीआ नज़र आए कि जिस में मुम्किन है अल्लाह हमारी परीशानियों को दूर कर दे और इस की वजह से हमारे दरमियान जो बाक़ीमांदा लगाव रह गया है उस की तरफ़ बढ़ते हुए एक दूसरे से क़रीब हों , तो हम इसी के ख़्वाहिशमन्द ( इच्छुक ) रहेंगे और किसी दूसरी सूरत से जो उस के ख़िलाफ़ हो हाथ रोक लेंगे।