झिक-झिक का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- रोज़ की बहस झिक-झिक से परेशान आदमी बेचारे काजल बनने में ही ख़ुद का व बाक़ी घरवालों का भला समझते हैं एवं बिना ना-नुकूर किये आत्मोसर्ग कर बैठते हैं ।
- यह सोचकर मैंने वेतन के बारे में बिना कुछ झिक-झिक किये ही सेठ अब्दुल करीम का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया और मैं दक्षिण अफ्रीका जाने के लिए तैयार हो गया ।
- यहाँ भटसुअर में दिन रात धूल-धुआ और डीज़ल की बदबू के साथ-साथ , आठ-आठाने के लिए सवारियों से झिक-झिक करते रहो और पुलिस वालों को हफ्ता खिला-खिलाकर खुद कंगले हो जाओ।
- इसलिए जब कोई चचाजान या मामूजान अपने भांजे-भतीजे में ऐसे श्रेष्ठ गुण देखते हैं , तो उन्हें खुशी होती है क्योंकि ऐसे मामलों में उन्हें हाईकमान से ज्यादा झिक-झिक नहीं करनी पड़ती।
- अब कूड़े के ढ़ेर लगे रहते , भंगन भी रोज झिक-झिक करके हार गई, तेल चुपड़े मटके पर पानी की एक बून्द रुके तब तो कोई बात फूल वाले के भेजे में घूसे।
- इससे आराम , राहत और फायदा ये होता था कि न मरीज़ को सीधे मालिकान से सामना होता था न मालिकान एक-एक मजदूर के अलग-अलग मेडिकल खर्चे की झिक-झिक में पड़ते थे।
- एक न एक दिन तो राज़ से पर्दा उठाना ही था , सो आज ही क्यों न उघड जा ए.क ाफी किच-किच और झिक-झिक के बाद अपलक रात गुजर गयी . ऐसे ही एक-एक दिन सरकता रहा .
- बहुत झिक-झिक के बाद आखिर बा ने ये कह कर हथियार डाले कि ठीक है , इस बार करके देख ले , यदि तुझसे होगा तो पाँच पूरे करना नहीं तो एक करके ही हाथ जोड़ लेना ...
- मैं अगर दिन भर की सरकारी झिक-झिक के बाद घर आऊं और शाम की चाय की जगह पत्नीजी वेनेजुयेला या इक्वाडोर के किसी कवि की कविता पुस्तक अपनी समीक्षा की कमेण्ट्री के साथ सरकाने लगें तो मन होगा कि पुन : दफ्तर चल दिया जाये।
- मैं अगर दिन भर की सरकारी झिक-झिक के बाद घर आऊं और शाम की चाय की जगह पत्नीजी वेनेजुयेला या इक्वाडोर के किसी कवि की कविता पुस्तक अपनी समीक्षा की कमेण्ट्री के साथ सरकाने लगें तो मन होगा कि पुन : दफ्तर चल दिया जाये।