टीम-टाम का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- माना कि हमारे आंगन में वो महंगे और नायाब बोन्जाई नहीं , लॉन में मखमली घास नहीं , द्वार पर चटक , खुशबूदार बंदनवार नहीं , इत्र-फुलेल नहीं , टीम-टाम नहीं , मगर यार हमारा दिल तो टटोलकर देख ले।
- भला अनुवाद करने का क् या मतलब अगर उस पर मूल लेखक का नाम ही न दिया जाये ? उसने स् वयं को लताड़ा , ' तुम कभी भी लेखक नहीं बन सकते , चाहे जितनी टीम-टाम करो , शोर मचाओ।
- पेपर की गंदगी को मुट्ठी में बंद करते हुए कहा- परौठा-भुजिया खाता आपको रियल क्यों लगूंगा ! आपको तो शो चाहिये, टीम-टाम चाहिये? क्या करुं फिर? सिर के बल खड़ा हो जाऊं! फिर रियल लगेगा आपको?रवीश के कंधे पर हाथ रखकर मैंने कहा- तुम ये हो तो वो कौन है?
- आनन्दी अपने नए घर में आई , तो यहाँ का रंग-ढंग कुछ और ही देखा | जिस टीम-टाम की उससे बचपन से ही आदत पड़ी हुई थी, वह यहाँ नाम-मात्र को भी न थी | हाथी-घोड़ों का तो कहना ही क्या, कोई सजी हुई सुन्दर बहली तक न थी |
- अब जब देश में इतना चिन्तन , इतनी वैज्ञानिक उपलब्धियां , इतना टीम-टाम , साजोसामान , इतनी व्यवस्था , इतना भविष्य , विकास , विस्तार और इतना तेज आना-जाना और प्रचार , इतनी राजनैतिक जिम्मेदारी , इतना इतना नैतिक शिष्टाचार , इतना व्यापार इतनी जल्दी समाचार , इतने विचार हैं।
- नाना जी के भतीजे ( बबुए मामाजी ) भी उनको ही सही मान कर अपने बेटे का काफी नुकसान करा चुके हैं क्योंकि मैंने जो वैज्ञानिक उपाय बताए थे उनमे कोई टीम-टाम नहीं थी और लाल भाई साहब के बताए उपाय तड़क-भड़क और ख़र्चीले होने के कारण उनको भाए थे।
- जिस समाज में दौलत पुजती है , जहाँ मनुष्य का मोल उसके बैंक-एकाउण्ट और टीम-टाम से आँका जाता है , जहाँ पग-पग पर प्रलोभनों का जाल बिछा हुआ है और समाज की कुव्यवस्था आदमी में ईष्र्या , द्वेष , अपहरण और नीचता के भावों को उकसाती और उभारती रहती है , गुरुसेवक और रामदुलारी उस जाल में फँस जाएँ , उस प्रवाह में बह जाएँ तो कोई अचरज नहीं।
- लेकिन ऊ लोग तो हमरा सब बात टरका देता है न , अभी कुछो apple का टीम-टाम कीनना होगा उनका , तो सब आएगा हमरा खोसामद करने , तब सब लबड़-लबड़ , निम्मन-निम्मन बात करेगा , यही बात पर तो हमको खीस लगता है | सब बचवन एक लम्बर का खच्चड़ , लतखोर और थेथर हो गया है , बड़का तो महा बकलोल , बुड़बक , और भीतरी भितरघुन्ना है , काम कहो तो करता नहीं है , यही में मन करता है , सोंटा निकाल लेवें |