ड्राफ्ट कमेटी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि ड्राफ्ट कमेटी के सदस्यों में शामिल सरकारी और गैर सरकारी सदस्य किसी भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं रहे हैं , इसकी गारंटी कौन लेगा।
- हर कोई यह बात अच्छी तरह समझाता है कि अगर ड्राफ्ट कमेटी की ओर से दो अलग-अलग ड्राफ्ट केबिनेट में गए तो सरकार कौन से ड्राफ्ट को मंजूर करेगी।
- जिस ड्राफ्ट कमेटी ने इस विधेयक को बनाया है , उसके सदस्यों के चरित्र का विचार करते ही उनकी नीयत के बारे में किसी संदेह की गुंजाइश नहीं रहती है।
- अभी लखनऊ की मुख्या मंत्री ने कहा की इस ड्राफ्ट कमेटी में बहुजन पार्टी का भी सदस्य होना चाहिए ? मुलायम और बीजे पी भी यही कह रही है .
- ये लोग तब नहीं लिख रहे थे जब सरकार नौ अप्रैल के बाद बनी ड्राफ्ट कमेटी की बैठकों में इस टीम की साख को कमतर करने में जुटी थी .
- ड्राफ्ट कमेटी के सदस्य शांति भूषण ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा- “लगता है राहुल गांधी ने जन लोकपाल बिल ठीक से पढ़ा नहीं है , नहीं तो ऐसी बेवकूफी भरी बात नहीं कहते।
- ' श्रीगंगानगर से कुलदीप चढ्ढा ने लिखा- ' सरकार सिविल सोसाइटी के जन लोकपाल बिल को लागू करने को तैयार नहीं थी तो संयुक्त ड्राफ्ट कमेटी गठित करने की नौटंकी करने की क्या तुक थी।
- सूत्रों के मुताबिक , समय सीमा के अंदर लोकपाल बिल बनाने , ड्राफ्ट कमेटी में पांच सदस्य सिविल सोसाइटी और पांच सदस्य सरकार के तथा अगले संसद सत्र में इसे लागू करने पर सहमति बन चुकी थी।
- सूत्रों के मुताबिक , समय सीमा के अंदर लोकपाल बिल बनाने , ड्राफ्ट कमेटी में पांच सदस्य सिविल सोसाइटी और पांच सदस्य सरकार के तथा अगले संसद सत्र में इसे लागू करने पर सहमति बन चुकी थी।
- एक ओर लोकपाल बिल की ड्राफ्ट कमेटी में अन् ना एवं उनकी टीम दबाव में आ चुकी है तो दूसरी तरफ मंच से कूदकर जनता से दूर हो चुके बाबा रामदेव अनशन समाप् त करके प्रवाह खो चुके हैं।