तिलमिलाना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- अब जब भ्रष्टाचार और काले धन पर रोक लगाने की बात चलेगी तो सबसे ज्यादा असर फिल्मी दुनिया के कामकाज पर ही पड़ेगा और शाहरूख-सलमान जैसे तमाम सितारों को होने वाली अनाप-सनाप कमाई भी कम हो जायेगी इसलिए इनका तिलमिलाना स्वाभाविक है .
- हालांकि भारत ने यह सपष्ट कर दिया है कि यह शांति की मिसाइल है और इसका उद्देश्य केवल शांति बनाये रखने के किये ही है फिर भी चीन के अधिकांश क्षेत्रों तक भारत की इतनी स्पष्ट पहुँच हो जाने के बाद चीन के लिए तिलमिलाना स्वाभाविक ही है .
- · माननीय उच्च न्यायालय द्वरा हजयात्रा के लिए सरकार द्वारा दिए जाने वाले अनुदान को गैर कानूनी घोषित किए जाने पर सरकार का तिलमिलाना व माननीय सर्वोच्च न्यायलय में अपील कर इस सांप्रदायिक अनुदान को जारी रखने की अपील को क्यों भेदभाव करने वाला कदम न माना जाए ।
- चम्पा का उनकी कलम चुरा लेना जब तक उसे ढूँढ़ कर लायें कागज गायब कर देना फिर उनसे तरह -तरह के सवाल पूछना बाबजूद इसके उनका बच्ची पर गुस्सा न होना और न ही तिलमिलाना , इस बात का प्रमाण है कि बच्चों से वह कितना स्नेह करते थे तथा बच्चे उनको अपने कितना करीब पाते थे।
- चम्पा का उनकी कलम चुरा लेना जब तक उसे ढूँढ़ कर लायें कागज गायब कर देना फिर उनसे तरह -तरह के सवाल पूछना बाबजूद इसके उनका बच्ची पर गुस्सा न होना और न ही तिलमिलाना , इस बात का प्रमाण है कि बच्चों से वह कितना स्नेह करते थे तथा बच्चे उनको अपने कितना करीब पाते थे।
- कलियाँ खिली- मौसम भीगा भीगा रुत प्यार की 2 परछाई हूँ - तेरी साजन मेरे संग चलूँगी 3 दोस्त कैसे ? - गिरगिट के जैसे रंग बदलें 5 झूमें सखियाँ कृ्ष्णा रास रचाये- राधिका संग 6 बाँटे रोशनी दुनियाँ को ,घर हो - तेरा रोशन 7 मुद्दत बाद मिले जो हम तुम - बहार आयी 8 तन्हाई मेरी याद दिलाती तेरी- आओ साजन 9 तिलमिलाना छटपटाना, क्रोध आदत बुरी 10 सोच जिससे किसी को सुख मिले- इन्साँ है गर आज की गज़ल [
- जब हमारा बस नही चलता तब हम तिलमिलाते हे , वर्ना तो हम गुस्सा ही करते हे , गालिया देते हे , मार पिटाई पर उतर आते हे , ओर लडाई करते हे , तिलमिलाना अलग हे इन सब से , कोई मजबुर आदमी ही तिलमिलाता हे , जब कोई लाचार हो , उस का बस ना चले , या सामने वाला उस से ज्यादा ताकत वाला रुतवे वाला हो , उस का आफ़िसर हो , ओर तिलमिलाने वाला सिर्फ़ तिलमिलाता ही हे यानि सिर्फ़ कुडता हे ओर कुछ नही कर सकता .
- जब हमारा बस नही चलता तब हम तिलमिलाते हे , वर्ना तो हम गुस्सा ही करते हे , गालिया देते हे , मार पिटाई पर उतर आते हे , ओर लडाई करते हे , तिलमिलाना अलग हे इन सब से , कोई मजबुर आदमी ही तिलमिलाता हे , जब कोई लाचार हो , उस का बस ना चले , या सामने वाला उस से ज्यादा ताकत वाला रुतवे वाला हो , उस का आफ़िसर हो , ओर तिलमिलाने वाला सिर्फ़ तिलमिलाता ही हे यानि सिर्फ़ कुडता हे ओर कुछ नही कर सकता .