दख़लअंदाज़ी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- कभी वेलेंटाईन डे के अवसर पर स्कूलों , कॉलेजों, पार्कों व उपहार बेचने वाली दुकानों पर व रेस्टोरेंट में ऐसी तालिबानी शक्तियां खुलेआम उपद्रव करते व आम लोगों की स्वतंत्रता में सरेआम दख़लअंदाज़ी करती दिखाई देती हैं।
- ऐसा तो नहीं है , साहब ! कोई दख़लअंदाज़ी करे और आप उसकी आरती उतारें ऐसा तो नहीं है , साहब ! धुआँ उठे और आग न रहे ऐसा तो नहीं है है न , साहब !
- ईरानी विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी करके शिकायत की है कि ब्रितानी नौसैनिक कर्मचारियों ने ईरान के जलक्षेत्र में ग़ैरक़ानूनी और दख़लअंदाज़ी करने वाले अंदाज़ में दाख़िल हुए हैं और यह कार्रवाई शक पैदा करने वाली है .
- पहले संघ के लोग कहते थे कि भाजपा के क्रियाकलापों में संघ का कोई हस्तक्षेप नहीं है और भाजपा के नेता कहते थे कि संघ उनके लिए वैचारिक प्रेरणास्रोत है , भाजपा के काम में संघ की कोई दख़लअंदाज़ी नहीं है.
- वकील ने कहा , “इसमें कोई विवाद नहीं है कि सबको निजी और पारिवारिक जीवन का अधिकार है लेकिन साथ है सार्वजनिक जीवन में व्यवस्था क़ायम करने और स्वास्थ्य और नैतिक मूल्यों की हिफ़ाज़त के लिए सरकार को दख़लअंदाज़ी करने का भी अधिकार है.
- fish or cut bait ( फ़िश और कट बेट) जिस काम के लिए आप हैं आप वह काम करें या किसी और को वह काम करने दें, यानी बेकार की दख़लअंदाज़ी न करें (to either do what you are supposed to do or quit and let someone else do it)
- उनसे उलझने , उसमें रोकटोक और दख़लअंदाज़ी करने और उसे पुनराविष्कृत करने की ज़िम्मेदारी हमारे लिए एक चुनौती है, लेकिन दिलचस्प है कि हमारी कविता का एक हिस्सा अपनी सहूलियत और युगानुकूल पॉलिटिकल करेक्टनेस के तकाजों के लिहाज़ से निराला की कविता के अत्यन्त सीमित दायरे को अपने लिए काम का मानता है।
- ऋण दस्तावेज़ें में दिए गए निबंधन व शर्तों की परिधि तक या उधारकर्ता द्वारा पहले प्रस्तुत न की गई कोई नई जानकारी बैंक को मिलने पर या मौजूदा अथवा भविष्य के कानूनों के अंतर्गत ऋणदाताओं को अनुमत या बैंक के हितों की रक्षा करने के मामलों को छोड़कर बैंक उधारकर्ता के आंतरिक मामलों में दख़लअंदाज़ी नहीं करेगा .
- मन करता कि काश अपनी एक अलग दुनिया हो , जहां कोई रोक-टोक न हो... जहां सबकुछ अपनी मर्ज़ी से हो... जहां किसी की दख़लअंदाज़ी न हो... जहां उसके साथ सिर्फ़ मैं हूं... और इसके सिवा कुछ भी नहीं... कुछ भी नहीं... सिर्फ़ हो तो बस इश्क की कैफियत... मौहब्बत का एक खुशनुमा एहसास.... हमारे दरम्यान न उदासी हो... न तन्हाई हो... अगर हो तो सिर्फ़ एक खुशनुमा एहसास... रंग भरा एहसास...एक हल्की सी छुअन... लेकिन शायद ये सबकुछ इतना आसान नहीं था...
- बात को कितनी दूर तक लेकर जाना चाहते हैं आप ये समझा भी नही पा रहे हैं , मोदी ने तो इस्तीफ़ा देने से इनकार कर दिया हैं, हो सकता हैं कि उस का कारण आप वाली बात ही हो कि बहुत से नेता जुड़े हैं इस मामले से, पाकिस्तान में तो इतने छोटे मामलो में मंत्री या नेता दखल नहीं देते इन जैसे मामलों को क्रिकेटर खुद देख लेते हैं, चलो आप ने अच्छा क्या कि नाम छिपा कर नेताओं की इस मामले में दख़लअंदाज़ी की बात कर तो ली.